window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रेंज कैंपस के बाउंड्री के बाहर एयरटेल व आइडिया टावर की पास मृत पड़ा मिला नर चीतल। - MPCG News

रेंज कैंपस के बाउंड्री के बाहर एयरटेल व आइडिया टावर की पास मृत पड़ा मिला नर चीतल।

 

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचा वनअमला जांच कार्यवाही में जूता

*अरविंद सिंह परिहार सीधी/ मझौली*

मामला सीधी जिले के वन परिक्षेत्र मझौली का है जहां वन परिक्षेत्र मझौली कार्यालय कैंपस के बाहर एयरटेल, आइडिया टावर के पास सुबह नगर वासियों द्वारा संदिग्ध अवस्था में मृत पडा शीतल देखा गया। जिसकी जानकारी वन विभाग के लोगों को दी गई। सूचना पर पहुंचा वन अमला जांच कार्यवाही में जुटा। प्रथम दृष्टांत कुत्तों द्वारा शिकार किए जाने संभावना। घटना देर रात्रि की बताई जा रही है जब नगर वासी गहरी नींद में सो रहे थे।

*टावर कर्मचारियों की भूमिका संधिग्ध*

घटना मझौली नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 7मे स्थित एयरटेल आइडिया टावर के पास घटित है। जहां मिली जानकारी के अनुसार दोनों टावरों में कर्मचारियों की तैनाती है। लेकिन लोगों की भीड़ सुबह 6बजे से एकत्रित है पर टावरों में कार्यरत कर्मचारी गायब हैं। अमृत चीतल का मामला चाहे भले ही कुत्तों से जुड़ा हुआ हो पर लोगों की माने तो घटना के समय यदि टावर कर्मचारी उपस्थित होते तो असहाय शीतल को कुत्तों के हमले से बचाया जा सकता था।

Related posts

लाडली बहना योजना से गायत्री नाविक के जीवन में आया बदलाव

MPCG NEWS

BIG BREAKING: शराब पीने दो युवकों की बिगड़ी तबीयत

MPCG NEWS

*निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक की अध्यक्षता में नगरपालिक निगम कटनी का सामान्य सम्मिलन हुआ संपन्न*

MPCG NEWS

Leave a Comment