window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रिश्वतखोरी के मामले में कोरिया खाद्य अधिकारी बीएन शुक्ला निलंबित किए गए - MPCG News

रिश्वतखोरी के मामले में कोरिया खाद्य अधिकारी बीएन शुक्ला निलंबित किए गए

लोकेशन

सरगुजा कोरिया छत्तीसगढ़

संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी

 

हेडलाइन

 

रिश्वतखोरी के मामले में कोरिया खाद्य अधिकारी बीएन शुक्ला निलंबित किए गए

कोरिया जिले के बैकुंठपुर मैं खाद्य अधिकारी के पद पर रहते हुए बीएन शुक्ला ने एक पेट्रोल पंप संचालक से ₹20000 रिश्वत मांगने के जुर्म में तत्काल कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से खाद्य अधिकारी बीएन शुक्ला को निलंबित कर दिया है आपको बता दें कि विगत कुछ दिन पहले पत्रकारों के द्वारा स्टिंग ऑपरेशन किया गया था जो प्रथम दृश्य सही पाया गया उस वायरल वीडियो में बीएन शुक्ला को रिश्वत लेते दिखाया गया है इसी को संज्ञान में लेते हुए कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है निलंबन अवधि में सहायक खाद्य अधिकारी बीएन शुक्ला का कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर नियुक्त किया गया है उक्त अवधि में खाद्य अधिकारी शुक्ला का नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी प्राइम टीवी के लिए कोरिया से अजीमुदिनअंसारी की रिपोर्ट

Related posts

कुली नंबर36 हूं, इज्जत का खाती हूं, बच्चों को बनाऊंगी अफसर, 45 मर्दों के बीच अकेली कुली है संध्या !*

MPCG NEWS

Amazon and Alphabet report sales surge this quarter

MPCG NEWS

Travel News – How this family of 3 can afford to travel the world year-round

MPCG NEWS

Leave a Comment