*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।जय बाबा बर्फानी अमरनाथ यात्रा 29 जून रविवार से शुरू हो गई है।रायसेन जिला मुख्यालय से दोपहर को दो अलग-अलग जत्थों में करीब 25 से ज्यादा श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। रायसेन शहर के लोगों ने जत्थे में शामिल करीब 25 श्रद्धालुओं का धर्मप्रमी लोगों ने उनका फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत सत्कार किया।वहीं जत्थे में शामिल उत्साहित श्रद्धालुओं ने हर- हर महादेव के जयकारे भी लगाए।
शहर के महामाया चौक पर पहले जत्थे में शामिल 9 लोगों का शहर के समाजसेवियों और व्यापारियों ने हारफ़ूलों से स्वागत किया। अमरनाथ सफल यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें रवाना किया ।इस मौके पर बाबा बर्फानी अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए। शहर के श्रद्धालु विशाल लोधी,अनिल साहू,
दीपक कुशवाह,अनिल साहू अंकित लोधी,रवि जाटव,श्रीराम गुलाब गौर,मनीष प्रजापति दीपक लोधी शामिल है।
वहीं दूसरे जत्थे में भी 12 लोग शामिल थे।