window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रायसेन शहर के घर दुकानों की चार दिनों से नलों की टोंटियां सूखीं,बारिश के मौसम में भी पीने के पानी के लिए बूँद बूँद तरस रहे - MPCG News

रायसेन शहर के घर दुकानों की चार दिनों से नलों की टोंटियां सूखीं,बारिश के मौसम में भी पीने के पानी के लिए बूँद बूँद तरस रहे

शहर के घर दुकानों की चार दिनों से नलों की टोंटियां सूखीं,बारिश के मौसम में भी पीने के पानी के लिए बूँद बूँद तरस रहे

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन नगरवासी
हलाली नलजल योजना से नहीं मिल रहा पानी
रायसेन।नगर पालिका परिषद की
लगभग 33 करोड़ रुपये की हलाली नलजल परियोजना शहरवासियों के लिए बनी दिखावा।लापरवाही मनमानी का आलम यह है कि पिछले लगातार चार रोज से शहरवासियों के घर दुकानों के नलों में जलसप्लाई नहीं हो रहा।जिससे आमजनता में नपा के जिम्मेदार अधिकारियों और कुर्सी के ओहदे पर बैठे जनप्रतिनिधी के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। हद तो तब हो गई जब श्री कृष्ण जन्माष्टमी जैसे बड़े त्यौहार पर लोगों को एक बाल्टी पानी के लिए परेशान होना पड़ा।
नगरपालिका के सभी कर्मचारियों और ज़िम्मेदार अधिकारियों को नहीं है इस और कोई ध्यान।वह सब अपनी
आँखों में पट्टी बांधकर कुंभकर्णी नींद सो रहे है ।चाहे बारिश का मौसम हो या गर्मी या हो बारिश हमेशा पानी के लिए परेशान होते है नगरवासी।लेकिन बावजूद इसके नलों में पानी सप्लाई को लेकर सालों पुराना बिगड़ा ढर्रा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है

Related posts

बड़े हर्ष उल्लास के साथ रंगों के महापर्व होली का त्यौहार मनाया

MPCG NEWS

MP Police Result 2025: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखे रिजल्ट

MPCG NEWS

आयुष्मान फर्जीवाड़े में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार, खाते से 15 लाख किए सीज

MPCG NEWS

Leave a Comment