window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रायसेन में ऑनलाइन ठगी का मामला: - MPCG News

रायसेन में ऑनलाइन ठगी का मामला:

रायसेन में ऑनलाइन ठगी का मामला:दीवानगंज के सरपंच गिरजेश नायक का फर्जी वॉट्सऐप बनाकर परिचितों से पैसे मांगे
रायसेन।जनपद पंचायत सांची के दीवानगंज ग्राम पंचाययत के साथ एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने गांव के सरपंच गिरजेश नायक की फोटो लगाकर फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाकर परिचित को मैसेज कर पैसे मांगे। जब इस तरह के मैसेज पंचायत के सचिव और सहायक सचिव के पास पहुंचे तो मामला तूल पकड़ गया। परेशान सरपंच गिरजेश नायक द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस चौकी दीवानगंज में आवेदन देकर की है।
आवेदन में बताया गया है कि फ्रॉड करने वालों ने मेरे फेसबुक की फोटो लगी डीपी का दुरुपयोग किया गया है मेरा मोबाइल नंबर 785508211562 का दुरुपयोग किया गया।धोखाधड़ी करने वालों ने सरपंच गिरजेश उर्फ गजराज नायक फोन1पेय पर रुपयों की डिमांड की गई।पुलिस से सारे मामले की जांच पड़ताल कर फ्रॉड करने वालों पर कड़े कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

यात्री बस और एम्बुलेंस की आमने सामने की हुई भिड़ंत,एम्बुलेंस चालक की एम्बुलेंस में फँसने से मौके पर ही हुई मौत

MPCG NEWS

एम्बुलेंस 108 में अचानक वायरिंग के शार्ट सर्किट से लगी आग,मरीज को छोड़ने गई थी एम्बुलेंस मची अफरातफरी चालक क्लीनर ने कूदकर बचाई बमुश्किल जान

MPCG NEWS

परिवहन विभाग के पूर्व कर्मचारी सौरभ शर्मा और उसके साथी चेतन गौर पर लोकायुक्त छापे में

MPCG NEWS

Leave a Comment