*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मवेशियों को हटाने के लिए कुछ देर के लिए उतरे थे रायसेन एसडीएम सड़क पर एसडीएम को देखकर भी नगर पालिका की आंखे नही खुली।
आज यह हाल है की रायसेन कलेक्टर महोदय के बंगले से लेकर गोपालपुर तक लगभग 100 मवेशी रोड पर बैठे हैं अभी हाल ही में गोपालपुर पर कोई एक्सीडेंट भी हुआ है जिसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है सवाल यह पैदा होता है राज्य सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव जी एवं जिले के कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे जी के आदेश के बाद भी नगर पालिका इन मवेशियों को क्यों नहीं पकड़वा रही है।