सजकर तैयार हो गया रथ, आज एकत्रित होंगे पदयात्री
मुलताई। पुण्य सलिला मां ताप्ती की उदगम स्थली मुलताईं से आगामी 2 जनवरी को सुबह 8 बजे मां ताप्ती के जयकारो के साथ धर्म ध्वजा फहराते हुए संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा का शुभारंभ होंगा ।जिसके लिए मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा समिति ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है।समिति के राजू पाटनकर ने बताया कि बीते कई वर्षों से मां ताप्ती की पदयात्रा की जा रही थी। इस दौरान ताप्ती भक्त संपूर्ण परिक्रमा यात्रा के लिए चर्चा करते थे। जिसके चलते बीते वर्ष 2021 में पहली बार जीवनदायिनी जगत माता मां ताप्ती की संपूर्ण परिक्रमा पद यात्रा संपन्न हुई।लगातार यह यात्रा तीसरे वर्ष में सोमवार को प्रारंभ की जाएगी। यात्रा में शामिल पदयात्री 63 दिन 1800 किमी की पदयात्रा करते हुए आगामी 5 मार्च को ताप्ती उद्गम स्थल मुलताई पहुंचकर यात्रा का समापन करेंगे।
तीनों प्रदेशों से शामिल हो रहे पदयात्री
समिति के लख्मी चंद अग्रवाल ने बताया कि इस बार संपूर्ण परिक्रमा यात्रा में तीनों प्रदेशों से पदयात्री शामिल हो रहे हैं जिसमें गुजरात, के तापी नर्मदा और सूरत जिले से महाराष्ट्र के जलगांव और धूलिया जिले से मध्य प्रदेश के बैतूल छिंदवाड़ा , उज्जैन जिले के अलावा , चित्रकूट उत्तरप्रदेश से दो पदयात्री भाग ले रहे हैं इस प्रकार लगभग 45 यात्री पूर्ण परिक्रमा करने वाले हैं वहीं एक दिन, दो दिन , पांच दिन, ग्यारह दिन और उससे अधिक दिन की यात्रा करने वाले हजारों यात्री समय समय पर यात्रा में शामिल होंगे।
आज लगेगा स्वास्थ्य जांच शिविर
समिति के सुनील वानखेड़े और डाक्टर आर पी बोडखे ने बताया कि परिक्रमा यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियो सहित सभी कार्यकर्ताओं का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा इसके लिए रविवार को क्रिश मेमोरियल हॉस्पिटल के सहयोग से गजानन महाराज मन्दिर परिसर में स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया है डाक्टर अंकुश भार्गव ने बताया कि परिक्रमा करने वाले सभी सम्मानित भक्तो को आवश्यकता अनुसार परीक्षण एवम उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
परिक्रमा पदयात्रियो का होगा बीमा
परिक्रमा पदयात्रा में शामिल होने वाले सभी पर यात्रियों का दुर्घटना बीमा किया जाएगा यह जानकारी देते हुए सुभाष सावले और प्रमोद जैन ने बताया कि यात्रा के दौरान पद यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पद यात्रियों का दुर्घटना बीमा किया जाएगा जिसके लिए रविवार को गजानन महाराज मंदिर परिसर में दोपहर 2 बजे से शाम 7: बजे तक शिविर लगाकर सभी यात्रियों का बीमा किया जाएगा जिसके लिए सभी यात्री अपना अपना आधार कार्ड साथ में लेकर अवश्य आए ।लखनलाल बारंगे ने बताया यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं द्वारा बीते 1 दिसंबर से ही अपना पंजीयन शुरू कर दिया था लगभग 40 लोग पूर्ण परिक्रमा करने हेतु अपना पंजीयन करा चुके हैं और भी जो श्रद्धालु भक्तगण परिक्रमा यात्रा में शामिल होना चाहते हैं वह रविवार शाम तक अपना पंजीयन अवश्य कराएं जो लोग 1 से 5 दिन तक की यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए पंजीयन अनिवार्य नहीं है पंजीयन कराए जाने हेतु जो पासपोर्ट फोटो एवं अपना आधार कार्ड जमा कराया जाना अनिवार्य है। संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा समिति के सौरभ जोशी,अश्विनी धोटे , काशीनाथ साहू , मुन्ना शर्मा , सचिन पुरी , संदीप सोनी, राजू लोखंडे , किशोर पारखे ,सहित अन्य सदस्यों ने मां ताप्ती के श्रद्धालू भक्तो से पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है।