window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: विधायक ने किया आधा दर्जन से अधिक निर्माण कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन - MPCG News

मुलताई: विधायक ने किया आधा दर्जन से अधिक निर्माण कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

मुलताई। क्षेत्र के ग्राम साईंखेड़ा में विधायक निधि से स्वीकृत आधा दर्जन से अधिक निर्माण कार्यो का विधायक सहित अतिथियों द्वारा भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया।विधायक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधायक सुखदेव पांसे द्वारा विधायक निधि 11.41 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत भगवान पंढरीनाथ मठ में निर्मित टीन शेड कार्य, 5 लाख रूपये की राशि से स्वीकृत हनुमान मंदिर के समीप निर्मित सांस्कृतिक मंच, 1 लाख रूपये की राशि से स्वीकृत डॉ. भीमराव अंबेडकर स्थल, जीआई. पाईप लाईन विस्तार कार्य लागत 3 लाख 5 हजार रुपए,एचडीपीई पाईपलाईन लागत 1 लाख 94 हजार, हायर सेकण्ड्री स्कूल में प्रोजेक्ट हेतु लागत 3 लाख 80 हजार रूपये के कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक श्री पांसे के साथ विशेष अतिथि श्रीमती हिना कावरे विधायक,महिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष एवं पुर्व महापौर श्रीमती विभा पटेल उपस्थित थी।
भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में नारी सम्मान योजना का पंजीयन भी कराया गया। जिसमें लगभग 800 माताओं एवं बहनों द्वारा नारी सम्मान योजना का पंजीयन कराया। विधायक पांसे द्वारा नारी सम्मान योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पात्रता अनुसार नारी सम्मान योजना के माध्यम से सभी माताओं-बहनों को 1500 रूपये प्रतिमाह (सालाना 18000 रूपये) दिया जायेंगा।वहीं घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर रूपये मात्र 500 रुपए में प्रदान किये जायेंगे तथा 100 यूनिट बिजली बिल पूरा माफ किया जायेंगा एवं 200 यूनिट बिजली बिल आधा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जो किसान पूर्व में कर्जा माफी से वंचित रह गये थे उनका कर्ज माफ किया जायेंगा तथा सभी शासकीय कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम की जगह ओल्ड पेंशन प्रदान की जायेंगी।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, नवनीत मालवीय, सेवादल जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, भाउराव गावंडे, हेमराज गावंडे, बाबाराव ठाकरे, किशोर सिंह परिहार, देवेन्द्र बर्डे, सुरेश करोले, राजू उघड़े, तकी उल हसन रिजवी, श्रीराम माकोड़े, लोकेश नावंगे, कुंडलिक डांगे, भीमा विश्वकर्मा, रविन्द्र गावंडे, रामराव खासदेव, जीवन बनकर, यादोराव बर्डे, मंत्री पंवार, लेखराम सोनी, दीपक सोनी, रविन्द्र धोटे, योगेश माकोड़े, आशु धोटे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

बैतुल जिले में भाजपा नेताओं के संरक्षण में चल रहा जुआ सट्टा, कांग्रेसियों का आरोप

MPCG NEWS

अस्थाई रोजगार सहायक और नल खोलने वाले मजदूर मलाईदार विभाग ही क्यों ?

MPCG NEWS

सारणी के बुजुर्ग करेंगे अब मथुरा-वृंदावन की हवाई यात्रा, यहां करना होगा आवेदन

MPCG NEWS

Leave a Comment