आम आदमी पार्टी ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
मुलताई। नगर से सटे ग्राम कामथ में मोंगया नाला की शासकीय जमीन पर एक अतिक्रमणकारी द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। नाले की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाकर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को संभागीय आयुक्त राजस्व विभाग के नाम का ज्ञापन एसडीएम राजनन्दनी शर्मा को सौपा है। आम आदमी पार्टी द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम कामथ में बीते कई दिनों से मोंगया नाले की शासकीय भूमि खसरा नंबर 64 जो कि करीब 55 फीट चौड़ी है इस शासकीय भूमि पर ज़ाफ़र कबाड़ी नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसकी शिकायत कलेक्टर बैतुल को लिखित तौर पर की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार सुधीर जैन को भी ज्ञापन देकर निरंतर इस अवैध निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की जा रही है।लेकिन आज तक अवैध निर्माण नहीं रुकवाया गया। शासन और प्रशासन कि इस लापरवाही से ज़ाफ़र कबाड़ी को प्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुचाया जा रहा है।आम आदमी पार्टी ने शासकीय जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य रुकवाने एवं अवैध अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमण कारी पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन सौपने के दौरान आम आदमी पार्टी महिला जिलाध्यक्ष रूपाली खाड़े, हेमलता पवार, अल्ताफ,संतोष डोंगरदिए,अमीन, जीतू, कृष्णा दवंडे, उपस्थित।