window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई में जहरीले कीड़े के काटने से छात्रा की मौत - MPCG News

मुलताई में जहरीले कीड़े के काटने से छात्रा की मौत

मुलताईं। थाना क्षेत्र बोरदेही के ग्राम कप्पीढाना निवासी कक्षा 12 वी की एक छात्रा की शनिवार की रात जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। रविवार को मुलताईं के सरकारी अस्पताल में छात्रा का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौपा है। बताया जाता है कि ग्राम कप्पीढाना निवासी छात्रा खुशी पिता सुभाष हिंगवे उम्र 17 साल चिखलीकला में कक्षा 12 वी पढ़ती थी। शनिवार की शाम छात्रा अपने घर कप्पी ढाना में थी। जो कि शाम 6 बजे अपने घर की पीछे बाड़े में जाने कहकर गई। जो कि करीब 20 मिनिट तक वापस नही आई तो खुशी की मां ने बाड़े में जाकर देखा तो खुशी बेहोश अवस्था मे पड़ी हुई थी। जिसे परिजन तुरंत निजी वाहन से मुलताईं के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टर ने खुशी को मृत घोषित कर दिया। रविवार को खुशी का पीएम करने के बाद शव परिजन को सौपा है।मुलताईं पुलिस द्वारा जीरो पर मर्ग कायम कर बोरदेही भेजा है। जहरीले कीड़े के काटने से खुशी की मौत होना बताया जाता है।

Related posts

मरीजों की जान का दुश्मन बना बगडोना का मेहतराम फ्रैक्चर हॉस्पिटल

MPCG NEWS

सारणी: रथ में सवार होकर भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ एवं सुभद्रा ने किया नगर भ्रमण, देखें VIDEO

MPCG NEWS

MP में पहली बार हुई कैंसर सर्जरी: भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने किया कमाल

MPCG NEWS

Leave a Comment