सीएमओ की अनुपस्थिति में कर्मचारी को राजपूत समाज के युवाओ ने सौपा ज्ञापन
मुलताई। नगरीय क्षेत्र में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की मांग महाराणा प्रताप वारियर्स और राजपूत समाज संगठन ने की है। संगठन के अल्केश ठाकुर, शीतल राठौर ,रोहित सिंह ,अरविंद सिंह, लवीश सिंह, जितेंद्र सिंह, योगेश ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने बुधवार को सीएमओ को संबोधित ज्ञापन नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर सीएमओ की अनुपस्थिति में नपा कर्मचारी को सौपा। ज्ञापन में नगर में भूमि आवंटित कर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की साथ ही हायस्कूल खेल मैदान का नाम महाराणा प्रताप स्टेडियम किए जाने की मांग भी की वही ज्ञापन में एक माह के भीतर प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि आवंटन नहीं होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई है।