window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई नपा CMO की केलक्टर से हुई शिकायत - MPCG News

मुलताई नपा CMO की केलक्टर से हुई शिकायत

पीआईसी की बैठक में लिए गए निर्णय में फेरबदल कर हस्ताक्षर के लिए दबाव बना रहे है सीएमओ

मुलताईं। नगरपालिका मुलताई में नगर पालिका अध्यक्ष एवं पीआईसी सदस्यो( पार्षदों) के साथ सीएमओ का चल रहा शीत युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब नगरपालिका की पीआईसी की बैठक में लिए गए निर्णय में सीएमओ द्वारा फेरबदल कर नगर पालिका अध्यक्ष एवं पी आईसी के सदस्य( पार्षदों )पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने की शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष सहित पीआईसी सदस्यों ने कलेक्टर से करते हुए सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार सहित पीआईसी सदस्य सदस्य निर्मला उबनारे, वंदना साहू,अंजली शिवहरे,साजेदा बेगम,सुरेश पौनीकर,पंजाब चिकाने,रितेश विश्वकर्मा द्वारा हाल ही में कलेक्टर को की गई शिकायत में बताया कि नगरपालिका की पीआई सी की बैठक 28 नवंबर 2022 को हुई थी। पीआईसी की बैठक में विषय क्रमांक 15 में कार्यालय उपयोग के लिए नगर पालिका में अनुबंधित स्कॉर्पियो वाहन को बंद किए जाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन सीएमओ नितिन बिजवे द्वारा उक्त निर्णय में फेरबदल कर वाहन कोटेशन पर लिए जाने हेतु प्रोसीडिंग रजिस्टर में लिखा गया है। जबकि सीएमओ को पीआईसी की बैठक के दौरान ही प्रोसीडिंग रजिस्टर में तुरंत प्रस्ताव एवं निर्णय लिखने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन सीएमओ ने कहा था की डायरी में जो लिखा हुआ है वैसा ही प्रोसिडिंग रजिस्टर में लिखा जाएगा। डायरी में पीआईसी की बैठक के निर्णय लिपिक जीआर देशमुख द्वारा लिखे गए थे। वही पीआईसी की बैठक का विषय क्रमांक 21 में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नर्मदा पुरम संभाग के पत्र क्रमांक 8 सितंबर 2022 में दुर्गा सिंह चंदेल सहायक राजस्व निरीक्षक के संलग्नीकरण आदेश निरस्त करने पर विचार किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया था कि 28 अक्टूबर 2022 के अनुसार श्री चंदेल को भार मुक्त कर दिया गया है, जो कि शून्य होने से निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन सीएमओ द्वारा उक्त निर्णय में भी फेरबदल किया गया। इसी तरह विषय क्रमांक 22 में सहायक राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र डाहरे को सयुंक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के पत्र क्रमांक 8 सितंबर 2022 के अनुसार संलग्न करने के संबंध में विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया था कि नगर पालिका मुलताई में कर्मचारियों की आवश्यकताओं को देखते हुए वीरेंद्र डाहरे का संलग्नीकरण निरस्त कर नगर पालिका मुलताई में यथावत किए जाने निर्णय लिया गया था। लेकिन सीएमओ द्वारा उक्त निर्णय में भी फेरबदल कर नगर पालिका अध्यक्ष एवं पीआईसी सदस्यों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।जो कि नगरपालिका अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन होने पर नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभापतियो ने सीएमओ के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की है।

Related posts

*सैकड़ो ट्रांसफार्मरो की स्थापना और विद्युतीकरण से चमकेगी साँची विधानसभा*

MPCG NEWS

उप स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय GDM जागरूकता दिवस मनाया गया

MPCG NEWS

Breaking: पं प्रदीप मिश्रा को मिली धमकी, पत्र लिखकर बदनाम करने और जान से मारने की दी चेतावनी

MPCG NEWS

Leave a Comment