मुलताईं। नगर में बैतुल रोड पर अरिहंत लान के सामने मंगलवार की रात अज्ञात ट्रेक्टर चालक ने वाहन तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मार्ग से जा रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक बाइक सहित गिरकर घायल हो गया। जिसे साथियों द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल लेकर आए जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ग्राम भिलाई निवासी दयाराम पिता रावजी डोंगरदिए ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह सोमवार की रात रतन पिता छित्तु डोंगरदिए की बाइक से भजन गाने के लिए भिलाई से ग्राम चंदोराखुर्द जा रहे थे। रात्रि करीब 10.30 बजे अरिहंत लान के सामने पहुचे ही थे कि अचानक अरिहंत लान में से से तेज गति से ट्रेक्टर निकला। ट्रेक्टर चालक द्वारा वाहन तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर रतन की बाइक को टक्कर मार दी।जिससे दयाराम एवं रतन दोनों बाइक से गिर गए। दुर्घटना में रतन बेहोश हो गया। दयाराम को कोई चोट नही आई।जिसे तुरंत एम्बुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल लेकर आए,जहां पर डॉक्टर ने रतन को मृत घोषित कर दिया।पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौपा है।