window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: खेत के कुए में मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में - MPCG News

मुलताई: खेत के कुए में मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में

मुलताईं। थाना क्षेत्र के ग्राम टेमझिरा ब में एक किसान के खेत के कुए में एक महिला का शव मिला है। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। सहायक उप निरीक्षक रणधीर सिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम टेमझिरा ब निवासी मृतिका आशु उर्फ आशा पति पिरमु इवने ग्राम में अपने भाई और भाई की बहू के परिवार के साथ रहती थी। जिसकी बड़ी बेटी की शादी हो गईं है। वहीं छोटी बेटी बैतुल में पढ़ाई में करती है। मंगलवार की रात आशु उर्फ आशा रात्रि में खाना खाकर भाई की बहु की बेटी ईशा 14 साल के साथ खेत मे स्थित भाई के घर मे सोई थी। सुबह 4 बजे ईशा और उसकी मां महुआ बीनने के लिए उठी तो उन्हें नानी आशु दिखाई नही दी। ईशा ने देखा तो आशु ने ईशा के कपड़े में पिन से पर्स फसा दिया था। जिसमे उसके गहने थे। ईशा ने परिवार के लोगो को जानकारी दी तो सुबह 6 बजे परिजन आशु की खोजबीन में निकले तो किसान गणपति सूर्यवंशी के खेत में स्थित कुए के पास उसकी चप्पल पड़ी हुई दिखाई दी। वहीं कुए में आशु का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुचीं एवं जनसहयोग से आशु का शव कुए से निकालकर पीएम कराने के बाद परिजनो को सौपा है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया है। एएसआई राजपूत ने बताया कि संभवतः आशु द्वारा तनाव में कुए में कूदकर आत्महत्या की है।

Related posts

स्वास्थ्य विभाग ने बनियाहीर, धनसार सहित अन्य क्षेत्रों में किया कंटेनर सर्वे

MPCG NEWS

बैतूल ब्रेकिंग: डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने दी चेतावनी, कहा- चुनाव जरूर लड़ूंगी

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा: ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत से दो की मौत, एक गंभीर

MPCG NEWS

Leave a Comment