मुलताईं। थाना क्षेत्र के ग्राम पाबल में कुए में गिरकर डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। प्रभातपट्टन पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी उत्तम मस्तकार ने बताया कि ग्राम पाबल निवासी सहादेव इवनाते ने पुलिस को बताया कि ग्राम पाबल निवासी बुजुर्ग किसान बेनी पिता मकडु इवनाते 70 साल बीते 30जनवरी की सुबह अपने खेत पर गया था। जो कि दोपहर में खेत मे स्थित कुए से पानी निकाल रहा था। इस दौरान बेनी का पैर फिसल जाने से कुए में गिर गया। जिससे पानी मे डूबने से बेनी की मौत हो गई। घटना की सूचना मंगलवार को पुलिस को देने पर पुलिस द्वारा जन सहयोग से शव कुए से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौपा है। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही हैं।