बिजली की तारो में सर्किट होने से हुआ लाखो का नुकसान
मुलताईं। ब्लॉक के ग्राम कुटखेड़ी में दो किसानों के खेत मे लगी गेंहू की फसल में आग लगने से फसल सहित कृषि उपकरण जलकर राख हो गए।आगजनी की सूचना मिलने पर नपा की फायर टीम ने मौके पर पहुचकर आग बुझाई। नगरपालिका के फायर कर्मचारी सुमित पुरी ने बताया कि ग्राम कुटखेड़ी के किसान महादेव मकोड़े के खेत में लगी 1 एकड़ की गेहूं फसल काटकर खरई लगाकर रखी थी।वहीं डोमा कोसे के 2 एकड़ खेत मे गेंहू की फसल खड़ी थी। गेंहू की खरई एवं फसल में गुरुवार की दोपहर करीब 1.40 बजे आग लग जाने से फसल जलने लगी। आगजनी की सूचना मिलने पर नगरपालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुचीं आग लगने से महादेव माकोड़े के 1 एकड़ खेत एवं डोमा कोसे के 2 एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।वहीं डोमा कोसे के खेत मे रखे 60 पाइप भी जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि बिजली के तारो में शार्ट सर्किट होने से गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। आग बुझाने में फायर कर्मचारी धनराज पवार, विजय बड़घरे,भूपेंद्र राठौड़ की विशेष भूमिका रही।