window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मध्य प्रदेश कतिया समाज ब्लॉक समिति घंसौर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ चयन - MPCG News

मध्य प्रदेश कतिया समाज ब्लॉक समिति घंसौर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ चयन

घंसौर

मध्य प्रदेश कतिया समाज ब्लॉक शाखा समिति घंसौर के 21 वर्षो से अध्यक्ष पद का कार्यकाल और 1982 से समाजसेवा करते हुए श्री राधेलाल नायकवार जी द्वारा जानकारी देते हुए प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा चुनाव 2 जून को 4 समितियों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया को निर्धारित समय अनुसार पूर्ण करते हुए कतिया समाज ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार धार्मिक उपाध्यक्ष पीतम कोशले, सचिव जीवन लाल बंजारे सह सचिव खेलन लाल मैथले कोषाध्यक्ष दादूलाल धार्मिक, सह कोषाध्यक्ष नंदराम नागेश , संयोजक रामेश्वर धार्मिक सह संयोजक रमेश कुमार नायक को पदभार प्रदान किया गया। इसी तारतम्य में कतिया समाज युवा संगठन का गठन किया गया अध्यक्ष मधु ग्रियाम, उपाध्यक्ष राहुल काठी सचिव चंद्रकुमार ग्रियाम कोषाध्यक्ष ओमकार महले संयोजक रामदयाल सुनेश को बनाया गया। महिला समिति में अध्यक्ष गीता भारद्वाज उपाध्यक्ष राधा धार्मिक कोषाध्यक्ष सविता ग्रीयाम,सचिव मीना ग्रीयाम और संयोजक पद पर पार्वती सिहोसे जी को कार्यभार मिला। संत भूरा भगत समिति के अध्यक्ष राजेश डोंगरे, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ग्रीयाम , कोषाध्यक्ष रामनिवास सिहोसे सचिव मोहित राम जावरिया निर्विरोध निर्वाचित हुए। सामाजिक एकता को निर्विरोध निर्वाचित करने में पर्वयेक्षक के रूप में श्री खेमकरण नागेश मंच संचालन और चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने में संतोष अर्जुनवार जी का विशेष योगदान रहा। चुनाव सहयोग में श्री धनसिंह नागेश ,बीरन बाकले श्री सुमतलाल धर्मक, श्री भजनलाल मिर्चेस, श्री चंदनलाल गिरियाम, श्री रामकृपाल गिरियाम,श्री डेलन गिरियाम,श्री खेमूलाल बाकले ,श्री राजेश गिरियाम, श्री नारायण धर्मक, कलीराम नागेश , टीकाराम नागेश, गुलाब नागेश, बत्तूलाल सिहोसे, इमरत लाल सिहोसे, कृष्णकुमार सिहोसे, सोनू लाल बंजारे, युवा साथी राहुल वाकले, अखिलेश सिहोसे , महेंद्र ग्रीयाम, मनोज वाकले, अशोक ग्रीयाम , विजय नायकवार , यशवंत भरद्वाज , संतोष नागेश, अजय नागेश योगेश नागेश समस्त युवा साथी उपस्थित रहे। समस्त नवनिर्वाचित समिति से समाज सेवा के प्रति समर्पित भाव से सपथ ग्रहण समारोह कराया गया।समिति के कार्यो पर सतत निगरानी के लिए 15 सदस्यो की समिति भी बनाई गई है। सफलता पूर्वक नई समितियो के गठन पर समस्त सजातीय बंधु जनमानस का अपार जनसहयोग प्राप्त हुआ।

Related posts

*जांच दल के समक्ष पलको ने शिक्षक का किया विरोध*

MPCG NEWS

अभाविप ने किया मंडीदीप के 550 से अधिक मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान। HEG ग्रेफाइट पर भी साधा निशाना

MPCG NEWS

धड़ल्ले से हो रहा चैनपुर पटपरी के नाले पर ओवर ब्रिज का निर्माण ग्रामीणों ने उठाएं ओवर ब्रिज निर्माण पर सवाल

MPCG NEWS

Leave a Comment