सारनी पुलिस ने 25 जुआरियों के खिलाफ की कार्यवाही
बैतूल/गजेंद्र राजपूत, एक तरफ प्रदेश के स्तर पर धूम्रपान करने वालो पर पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने में कोई कसर नही छोड़ रहा है तो वही दुसरी तरफ दीवाली की आड़ में भारी मात्रा में लोग इकट्ठा करके जुवा खेलने के प्रोग्राम में लिप्त लोगो को भनक भी नही थी कि पुलिस प्रशासन सट्टा जुआ खेलने वालों को बर्दाश्त भी नहीं कर पा रही है।
सत्ता धारी भाजपा के अनुशाषित सिपाही किस तरह अनैतिक गतिविधियों में शामिल हैं, इसका उदाहरण सारणी थाना क्षेत्र में दिवाली की रात देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि ,पुलिस ने क्षेत्र के भाजपा मण्डलमंत्री को रंगे हाथ जुआं फड़ संचालित करते और खेलते हुए हिरासत में लिया और बकायदा मंडल मंत्री सहित करीब 25 लोगों पर जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 9100 रुपये जब्त किए हैं।
जानकारी अनुसार अनुशासन की बात करने वाली भाजपा ने ऐसे ऐसे लोगों को संगठन के पदों पर काबिज किया है, जो पद पर आने के बाद अपने आप को पार्टी से ऊपर समझने लगे हैं।कुल मिलाकर इस मामले के सामने आने के बाद भाजपा की कथनी और करनी का विश्लेषण आम आदमी करने लगा है। चर्चा ये भी है कि अब शायद भाजपा नेताओं में बस यही संस्कार बाकी बचे रह गए हैं।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी थी कि, सारनी में राजेश सोनी की झोपडी के पीछे सुपर एफ सारनी में कुछ लोग ताश के 52 पत्तो पर रूपये पैसे के दाव लगाकर हारजीत का खेल खेल रहे है। मुखबिर की सूचना तस्दीक हेतु स्टाफ उनि रवि शाक्य, प्र आर 05 शैलेन्द्र साक्षी संजय ब्रजेश को लेकर राजेश सोनी के घर के पीछे पहुंचे, जहा पर कुछ लोग ताश के पत्तो पर रूपये पैसो का दाव लगाकर मोमबत्ती की लाईट मे हारजीत का खेल खेल रहे थे। जिन्हे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर अपने नाम कुबेर पिता मायाधर डोंगरे उम्र 37 साल नि सारनी ,सूरज पिता राजेश झा उम्र 26 साल नि आंबेडकर नगर पाथाखेडा , सन्नी पिता किशोर रिक्यासा उम्र 22 साल नि आंबेडकर नगर पाथाखेडा , सुंदरम पिता सुरसन नागले उम्र 31 साल निवासी जी टाईप सारनी , राजीव पिता राकेश सोनी उम्र 20 साल निवासी सुपर एफ सारनी , लोकेश पिता जगदीश नकवाल उम्र 27 साल निवासी सुपर एफ सारनी , सदाशिव पिता सुरेशन नाग उम्र 34 साल निवासी सुपर एफ सारनी , गुलशन पिता मायाधर डोंगरे उम्र 30 साल नि सुपर एफ सारनी , राम बडगुजर पिता विष्णु बडगुर्जर उम्र 26 साल निवासी आंबेडकर नगर पाथाखेडा , प्रवीण पिता मंगल सिंह उम्र 24 साल नि सुभाष नगर पाथाखेडा, गोलू पिता गुड्डू डोंगरे उम्र 28 साल निवासी आंबेडकर नगर पाथाखेडा ,डोयेची पिता पार्थव महानंद उम्र 36 साल निवासी जी टाईप सारनी , सत्यम पिता सुरेश नाग उम्र 32 साल निवासी जी टाईप सारनी , राजेश पिता राकेश सोनी उम्र 24 साल निवासी सुपर एफ सारनी , हरमित पिता गुरेश सिंदूर उम्र 21 साल निवासी सुपर एफ सारनी ,प्रमीत पिता गुरेश सिंदूर उम्र 25 साल नि सुपर एफ सारनी को हिरासत में लिया गया।
गौरतलब है कि इन जुआरियों में शामिल कुबेर भाजपा का मंडल मंत्री बताया जा रहा है। वहीं इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया में भी दिवाली की रात 8 अन्य जुआरियों को जुआं खेलते पकड़ा गया है।