window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); भटगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रताप सिंह भी हुए शामिल - MPCG News

भटगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रताप सिंह भी हुए शामिल

लोकेशन

जिला सुरजपुर भैयाथान छत्तीसगढ़

संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

हेड लाईन

भटगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रताप सिंह भी हुए शामिल

एंकर

कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने को है चुनाव को मदे नजर रखते हुए कांग्रेस खेमे के दावेदार अपनी दावेदारी पेश करेंगे भटगांव विधानसभा सीट को लेकर इन प्रबल दावेदारों में अखिलेश प्रताप सिंह भी अपने दावेदारी पेश करेंगे चुकी भटगांव विधानसभा सीट हेतु दावेदारों में एक नाम श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सभी अहमद का भी आ रहा है हालांकि यह तो पार्टी को तय करना है की टिकट किस देनी है यदि भटगांव विधानसभा सीट से अखिलेश प्रताप सिंह को पार्टी टिकट देती है तो स्थानीय नेता होने के कारण विधानसभा क्षेत्र वासियों को इसका अच्छा लाभ मिलेगा क्योंकि अखिलेश प्रताप सिंह कांग्रेस के काफी पुराने व लोगों में चर्चित एवं दिग्गज नेता है और लोगों में भी इनका अच्छा खासा लोकप्रियता बनी है विकास की बात करें तो भटगांव विधानसभा की विकास को लेकर यह शुरू से ही काफी गंभीर रहे हैं और कांग्रेसी में खेमे में अखिलेश प्रताप सिंह भी काफी लोकप्रिय रहे हैं हालांकि श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सफि अहमद के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि हमें जब भी कोई काम पड़ेगा तो उसके लिए बारंबार अंबिकापुर दौड़ना पड़ेगा अब देखने वाली बात यह होगी कि भटगांव विधानसभा सीट के लिए दावेदार है लेकिन प्रबल दावेदार मे दो ही नाम सामने आ रहे है एक तो जनपद उपाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह और दूसरे श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद आखिरकार भटगांव विधानसभा सीट किसके खाते में जाएगी।

Related posts

_खातेगांव विधानसभा जन आशीर्वाद यात्रा में भाजपा की गुट बाजी आई सामने_* 

MPCG NEWS

प्रसिद्ध नवगीतकार राम सेंगर ने की कटनी को जानें ऑनलाइन प्रतियोगिता की सराहना* 

MPCG NEWS

जिले एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हुए जिले के प्रथम *केप्टन* बनने का सौभाग्य प्राप्त किया

MPCG NEWS

Leave a Comment