खरगोन के शिव की नगरी ग्राम ऊन में सोमवार कल 28 अगस्त को भगवान पिपलेश्वर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। साल दर साल ग्राम का शिव डोला बड़ा आकार ले रहा है। इस वर्ष डोले में 8 डीजे, 10 झांकियां और 7 स्टाल लगाए जाएंगे। डोले समिति सदस्य ललित सोनी ने बताया खाटू श्याम भक्त मंडल द्वारा खाटू श्याम का दरबार, कहार बंधुओ के द्वारा राम दरबार, सरकार ग्रुप के द्वारा केदारनाथ मंदिर की झांकी,भगवा ग्रुप के द्वारा महालक्ष्मी मंदिर की झांकी,हाटकेश्वर मंदिर ग्रुप के द्वारा हाटकेश्वर पालकी, चंद्रेश्वर महादेव पालकी और भगवान पिपलेश्वर महादेव की शाही सवारी के साथ डोला शाम 5 बजे नगर भ्रमण पर निकलेगा। शाही सवारी के वापस मंदिर आने पर आरती व महाप्रसादि का वितरण किया जाएगा।
*बाइट ललित सोनी*
*डोला समिति सदस्य*
*सवांददाता ।दिलीप गुप्ता*