window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ब्रेकिंग: नासिक में बॉयलर फटा: धमाके की गूंज और बिछी लाशें - MPCG News

ब्रेकिंग: नासिक में बॉयलर फटा: धमाके की गूंज और बिछी लाशें

जिंदल प्लांट में फटा बॉयलर 9 लोग जिंदा जले, दहसत में आसपास गांव के ग्रामीण

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा हुआ है। जिंदल प्लांट में बॉयलर फटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि 20 से 25 गांवों में इसकी गूंज महसूस की गई. इतना ही नहीं धुएं का गुबार और आसमान में उठती लपटें भी दूर तक देखी गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम जुटी है. वहीं घटना में घायल लोगों का इलाज जारी है।

 

कलेक्टर गंगाधरन डी और पुलिस एसपी शाहजी उमाप समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. नासिक नगर निगम के दमकल अधिकारियों ने कहा कि आग भयंकर रूप से फैल रही है. फैक्टरी में जिस प्रकार का कच्चा माल था, उसके कारण आग और तेजी से फैल रही है. लिहाजा आग पर काबू पाने में अभी और वक्त लग सकता है. आग लगने की क्या वजह है, उसका अभी पता नहीं चल पाया है.

अधिकारियों के मुताबिक, जिंदल ग्रुप की यह कंपनी इगतपुरी में मुंढेगांव के पास है. सुबह अचानक फैक्टरी में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई. वहां मौजूद कामगारों को जब तक कुछ समझ आता, आग तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते कई लोग चपेट में आ गए.

Related posts

MP में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद: दिनदहाड़े पुलिस टीम पर हमला

MPCG NEWS

VIDEO: थाना प्रभारी को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, रिश्वत लेते वीडियो वायरल

MPCG NEWS

Betul News: युवती का अपहरण कर भोपाल, दिल्ली ले जाकर किया दुष्कर्म का प्रयास

MPCG NEWS

Leave a Comment