window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बेहतर भविष्य के लिए जल का संरक्षण और संवर्धन जरूरी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने श्रमदान कर की प्राचीन किले पर स्थित तालाब बावड़ी की सफाई - MPCG News

बेहतर भविष्य के लिए जल का संरक्षण और संवर्धन जरूरी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने श्रमदान कर की प्राचीन किले पर स्थित तालाब बावड़ी की सफाई

प्राचीन रायसेन किले से दिया जल संरक्षण और संवर्धन का संदेश

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन14 जून 2024

जल स्त्रोतों के संरक्षण और संवर्धन हेतु चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रायसेन में प्राचीन किले पर स्थित तालाब बावड़ी की सफाई हेतु श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन कलेक्टर अरविंद दुबे एएसपी कमलेश कुमार एसडीएम मुकेश सिंह जमना सेन जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों तहसीलदार सीएमएचओ सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों द्वारा श्रमदान कर तालाब बावड़ी की सफाई की गई।
इसके उपरांत जल संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें सांची विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि जल अनमोल है। बेहतर भविष्य के लिए आज जल संरक्षण और संवर्धन महती आवश्यकता है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप शुरू किए गए जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रत्येक नागरिक को सहभागी बनना चाहिए। सभी नागरिक अपने आसपास के जल स्त्रोतों तथा संरचनाओं की सफाई करें उनका जीर्णोद्धार करें जिससे कि बारिश का अधिक से अधिक पानी जल संरचनाओं में एकत्रित हो।
संगोष्ठी में कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि 05 जून से सम्पूर्ण जिले में सभी सातों जनपद पंचायतों 521 ग्राम पंचायतों तथा 12 नगरीय निकायों में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्त्रोत तथा संरचनाएं नदी तालाब कुए बावड़ी पोखर आदि की साफ-सफाई की जा रही है। उनके तल में जमा मिट्टी, गाद निकाली जा रही है। जल संरचनाओं के तटों पर पौधरोपण भी किया जा रहा है। कलेक्टर दुबे ने कहा कि रायसेन किले पर प्राचीन काल से ही रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम उपलब्ध है। यहां स्थित तालाबों बावड़ियों में वर्ष भर उपयोग के लिए पानी एकत्रित होता है। संगोष्ठी में जल के महत्व बारिश के पानी को एकत्रित करने के उपायों नागरिकों को जल संरक्षण हेतु जागरूक करने आदि विषयों पर चर्चा की गई।

विधायक डॉ चौधरी ने जल संरक्षण और संवर्धन की दिलाई शपथ

रायसेन किले पर आयोजित संगोष्ठी में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों तथा नागरिकों को जल संरचनाओं को अनमोल सम्पदा मानकर इनका संरक्षण और संवर्धन करने जल संरचनाओं तथा उनके आसपास गंदगी नहीं करने जल संरचनाओं की स्वच्छता बनाए रखने तथा अधिक से अधिक पौधरोपण करने की शपथ दिलाई गई।

Related posts

जिले में इस साल समर्थन मूल्य पर हुई मूंग की बंपर खरीदी* समर्थन मूल्य पर उपार्जित मूंग का किसानों को अब तक 51करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान किया गया

MPCG NEWS

महाविद्यालय में एक दिवसीय नारी सशक्तिकरण संगोष्ठी संपन्न

MPCG NEWS

रक्तदान समिति द्वारा किया गया रक्तदान

MPCG NEWS

Leave a Comment