मुलताईं। नगर से सटे ग्राम चंदोराखुर्द में करीब एक माह पहले एक युवक ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर की थी।जिसके बाद आज गुरुवार को उसकी मां की ताप्ती सरोवर में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया गुरूसाहब वार्ड निवासी नंदकिशोर पिता रामकिशन देशमुख ने थाने में सूचना दी कि उसकी पत्नी गंगाबाई पति नंदकिशोर देशमुख 48 साल निवासी गुरुसाहब वार्ड रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे ताप्ती पर नहाने एवं पूजा करने के लिए गई थी। सुबह 7:30 बजे ताप्ती घाट पर दुकान लगाने वालों ने नंदकिशोर को फोन पर बताया कि तुम्हारी पत्नी गंगाबाई ताप्ती नहाने के दौरान पैर फिसलने से डूब गई है। सूचना मिलने पर नंदकिशोर अपने परिवार के लोगों के साथ ताप्ती घाट पर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी गंगाबाई घाट के किनारे सीढ़ी पर पानी में गिरी पड़ी हुई थी। जिसे नंदकिशोर ने पानी से बाहर निकाल कर नगर के सरकारी अस्पताल लेकर आया। जहां पर डॉक्टर ने गंगाबाई को मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि गंगाबाई मूलतः ग्राम चंदोराखुर्द की निवासी है उसके पुत्र तोषिक देशमुख ने करीब 1 माह पहले अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तोषिक ऑनलाइन सामग्री की डिलीवरी का कार्य करता था। तोषिक की मौत के बाद से उसकी मां गंगाबाई अवसाद में थी और अपने ससुराल गुरुसाहब वार्ड में अपने पति के साथ रह रही थी। इसी अवसाद के चलते हैं गंगाबाई ने ताप्ती सरोवर में डुबकर आत्महत्या करने की संभावना बताई जा रही है।पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।