‘अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत’ मुहावरे पर होगी कार्यवाही
सारनी। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्र. 36 वैसे भी सुर्ख़ियों में रहता है चाहे वह अवैध शराब हो या जुआ सट्टे का कार्य हो जो बेरोक टोक चल रहे है इसी तारतम्य में एक और अवैध कार्य रेत भंडारण भी हो रहाँ है ‘ ग्राम बागडोना में खसरा न.52/1 व 52/3 पटवारी हल्का न .44 भू स्वामी कालीदिन वर्मा की भूमि मे बिना रॉयल्टी के अवैध रेत भडारण का कार्य किया जा रहाँ है और इन्हे उचे भाव में बेचकर राजस्व विभाग को चुना लगाने का कार्य किया जा रहाँ है । पूर्व पार्षद परनानंद गुड्डू ने बताया की यह गोरख धंधा वर्षो से संचालित हो रहाँ है गर्मी के सीजन में जंगली बोल्डर को एकत्र करते है और बरसात समाप्त होने पर रेता रात के अंधेरे मे और सुबह सुबह ग्राहक को बेच देते है जिसकी शिकायत स्थानिय संम्बधित विभाग और पुलिस चौकी को की गई है किंतु भूस्वामी दबंग होने के कारण कोई कार्यवाही नही करता इस कार्य में सलग्न व्यक्ति मी राजनीतिक पहुँच रखते है और प्रशासन की आँखो में धूल झोककर लाखो रुपयो का चुना लगाकर राजस्व को क्षति पहुंचा रहे है । अब देखना है कि शिव के राज में भ्रष्टतंत्र पर अंकुश लगाता है या अपराधी निरंकुश होकर अपने कार्यो को अंजाम देते है ।