window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बगडोना बना अवैध रेत भंडारण का अड्डा, थाने में हुई शिकायत - MPCG News

बगडोना बना अवैध रेत भंडारण का अड्डा, थाने में हुई शिकायत

‘अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत’ मुहावरे पर होगी कार्यवाही

सारनी। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्र. 36 वैसे भी सुर्ख़ियों में रहता है चाहे वह अवैध शराब हो या जुआ सट्टे का कार्य हो जो बेरोक टोक चल रहे है इसी तारतम्य में एक और अवैध कार्य रेत भंडारण भी हो रहाँ है ‘ ग्राम बागडोना में खसरा न.52/1 व 52/3 पटवारी हल्का न .44 भू स्वामी कालीदिन वर्मा की भूमि मे बिना रॉयल्टी के अवैध रेत भडारण का कार्य किया जा रहाँ है और इन्हे उचे भाव में बेचकर राजस्व विभाग को चुना लगाने का कार्य किया जा रहाँ है । पूर्व पार्षद परनानंद गुड्डू ने बताया की यह गोरख धंधा वर्षो से संचालित हो रहाँ है गर्मी के सीजन में जंगली बोल्डर को एकत्र करते है और बरसात समाप्त होने पर रेता रात के अंधेरे मे और सुबह सुबह ग्राहक को बेच देते है जिसकी शिकायत स्थानिय संम्बधित विभाग और पुलिस चौकी को की गई है किंतु भूस्वामी दबंग होने के कारण कोई कार्यवाही नही करता इस कार्य में सलग्न व्यक्ति मी राजनीतिक पहुँच रखते है और प्रशासन की आँखो में धूल झोककर लाखो रुपयो का चुना लगाकर राजस्व को क्षति पहुंचा रहे है । अब देखना है कि शिव के राज में भ्रष्टतंत्र पर अंकुश लगाता है या अपराधी निरंकुश होकर अपने कार्यो को अंजाम देते है ।

Related posts

बड़ी खबर: MP बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 2024 लोकसभा चुनाव के चलते एक महीने पहले होंगे एग्जाम

MPCG NEWS

सेना से रिटायर्ड हुए जवान का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, देखे वीडियो

MPCG NEWS

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लिया अतिथि शिक्षक को लेकर बड़ा निर्णय

MPCG NEWS

Leave a Comment