window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); फेरी लगाने बाला तंत्रमंत्र कर सास बहु का मगलसूत्र पारकर भागा। - MPCG News

फेरी लगाने बाला तंत्रमंत्र कर सास बहु का मगलसूत्र पारकर भागा।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *रायसेन*

दीवानगंज रायसेन

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित ग्राम कूल्हाड़िया में अज्ञात व्यक्ति घर-घर जाकर फेरी कर रहा था गांव के सभी लोग उस व्यक्ति को फेरी करा रहे थे अज्ञात व्यक्ति पवन प्रजापति के घर पहुंचा वहा फेरी के लिए रुक गया कहने लगा कि फेरी कर दो इतने में पवन की पत्नी रानी प्रजापति ने उसको आटा लाकर दिया तो उस व्यक्ति ने आटा लेने से मना कर दिया और कहने लगा कि मैं आटा नहीं लेता हूं पैसे या गेहूं लेकर आओ इतने में पवन की पत्नी और मम्मी ने बाबा को गेहूं लाकर दिया गेहूं लेने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने कुछ गेहूं के दाने उठाकर पवन की मम्मी और पत्नी को दे दिए कहने लगा के इसको भगवान के स्थान पर रख देना जैसे ही गेहूं दाने दोनों महिलाओं के हाथ में रखा वैसे ही दोनों महिलाओं के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया अज्ञात व्यक्ति जैसे कहता गया महिला वैसे ही करती रही इतने रानी प्रजापति से अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि मंगलसूत्र गले में पहना करो यह सुहाग की निशानी है तुम्हारा मंगलसूत्र कहां है तो महिला कहने लगी कि मेरा मंगलसूत्र टूट गया था घर में रखा है अज्ञात व्यक्ति कहने लगा मंगलसूत्र लेकर आओ और पहनो इतने में रानी प्रजापति अंदर गई और मंगलसूत्र ले आई इतने में अज्ञात व्यक्ति ने रानी प्रजापति से मंगलसूत्र ले लिया और वहां से रफू चक्कर हो गया 1 घंटे तक दोनों महिला नहीं समझ पाई कि उनके साथ क्या हुआ 1 घंटे बाद दोनों महिलाएं होस में आईं तब पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति मंगलसुत्र लेकर गायब हो गया मंगलसूत्र की कीमत 12 से 15 हजार थी इस बात का जैसे पता चला तो मोहल्ला में अपरा तफरी का माहौल बन गया अज्ञात व्यक्ति को मोटर साइकिल से इधर-उधर देखा गया मगर उसका कही पता नहीं चला बाद में पवन प्रजापति उसकी पत्नी और मम्मी ने दीवानगंज चौकी पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आवेदन दिया है

दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह
फेरी करने बाला अज्ञात व्यक्ति द्वारा महीला का मंगल सुत्र लेकर गायब हो गया है उसका आवेदन आया है उसकी जांच कर रहे हैं घर से कुछ दूरी पर कैमरा लगा है उसमें दिखाकर अज्ञात व्यक्ति की पहचान कराने की कोशिश करेंगे जो भी होगा उस पर कार्रवाई करेंगे

Related posts

महाविद्यालय से पीएचडी गाइड बने डॉ शर्मा और डॉ वाशिंगटन

MPCG NEWS

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों को मिल रही बड़ी मदद

MPCG NEWS

शगुन मैरिज गार्डन नववर्ष 2024 मिलन समारोह आयोजित चार्टेड एकाउंट फर्म द्वारा चार्टेड एकाउंटेंटों का हुआ सम्मान

MPCG NEWS

Leave a Comment