window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पेयजल परिवहन के लिए विधायक निधि से किया टेंकर प्रदाय - MPCG News

पेयजल परिवहन के लिए विधायक निधि से किया टेंकर प्रदाय

मुलताई। प्रभातपट्टन ब्लॉक की ग्राम पंचायत खेड़ीदेवनाला के ग्राम राखी ढाना में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेव पांसे द्वारा विधायक निधि से टेंकर प्रदाय किया है।जिससे पानी परिवहन कर ग्रामीणों की प्यास बुझाई जाएगी। विधायक श्री पांसे ने बताया कि धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में पानी स्टोरेज तथा परिवहन की कोई व्यवस्था नही थी। वहीं ग्राम खेड़ीदेवनाला में वर्तमान में पेयजल पाईप लाईन विस्तार का कार्य प्रगति पर होने से ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति में समस्या उत्पन्न हो रही थी।
जिसे देखते हुए विधायक पांसे ने विधायक निधि से 1लाख 56 हजार 733 रूपये स्वीकृत कर एक पानी का टैंकर खरीदने हेतु ग्राम पंचायत खेड़ीदेवनाला को अधिकृत किया था। आज सोमवार को विधायक पांसे द्वारा ग्राम पंचायत खेड़ीदेवनाला को टेंकर प्रदाय किया है। उक्त पानी का टैंकर ग्राम पंचायत खेड़ीदेवनाला में सभी के लिए उपलब्ध हो पाएगा। जिसके रखरखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत खेड़ीदेवनाला की रहेंगी।
ग्राम पंचायत खेड़ीदेवनाला को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक सुखदेव पांसे द्वारा पानी का टैंकर उपलब्ध कराने पर फगन सलामे,सरपंच मीना बाई चिकाने, प्यारेलाल मर्सकोले, मोहनलाल उईके,सिलकराम कवड़ेती, नंदकिशोर ईवने, पूलकराम धुर्वे, रामचरण कवड़ेती, सिददु लाजीवार, सुधाकर कवड़ेती, अंबादास सलामे, सुनिल मर्सकोले, मंसाराम मर्सकोले, देवराव मर्सकोले, धनराज कुमरे, ध्वजराम सलामे आदि ने पांसे का आभार माना है।

Related posts

बैतूल ब्रेकिंग: डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने दी चेतावनी, कहा- चुनाव जरूर लड़ूंगी

MPCG NEWS

Betul News: भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस के प्रदर्शन कर जलाया पुतला

MPCG NEWS

Betul Crime: 3 साल की मासूम बेटी को लेकर कुए में कूदने वाली हत्या की आरोपी मां को आजीवन कारावास

MPCG NEWS

Leave a Comment