window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पूरा थाना सस्पेंड, बर्खास्त, होगी FIR : मंत्री कमल पटेल का ऑन द स्पॉट फैसला - MPCG News

पूरा थाना सस्पेंड, बर्खास्त, होगी FIR : मंत्री कमल पटेल का ऑन द स्पॉट फैसला

कहा- पूरा थाना दोषी है, जानिए क्या है पूरा मामला ?

देवास। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कमल पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमे वे थाने पहुंचकर पुलिस जवानों को जमकर फटकार लगा रहे हैं। नाराज मंत्री ने गुस्से में यहां तक कह दिया कि पूरा थाना सस्पेंड बर्खास्त, तुम लोग नौकरी के लायक नहीं हो। जेल भेजना चाहिए तुम्हें, FIR होंगी तुम्हारी, पूरा थाना दोषी हैं।

दरअसल, यह पूरा मामला बीती रात देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र का हैं। मंत्री कमल पटेल इंदौर से हरदा जा रहे थे। तभी कुछ ग्रामीणों ने उनकी कार को रोक लिया और अपनी समस्या बताई। उन्होंने बताया की सड़क पर एक खराब डंपर पिछले पांच दिनों से खड़ा हुआ हैं। जिसकी वजह से रोज रात को दुर्घटनाएं हो रही हैं। मंत्री पटेल ने ग्रामीणों से चर्चा की और डंपर का वीडियो भी खुद बनाया।

 

इसके बाद कमल पटेल सतवास थाना पहुंचे और वह मौजूद पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि वहां से अभी तक डंपर को क्यों नहीं हटाया गया और नहीं हटाने पर उस पर रेडियम क्यो नहीं लगाएं, जिससे दुर्घटना न हो। इस दौरान नाराज मंत्री जी ने पूरे थाने को सस्पेंड करने की बात कहीं साथ ही कहां पूरा थाना दोषी हैं।

Related posts

MP: पत्नी आरोपी पति जांच अधिकारी: इंदौर लॉ कॉलेज किताब कांड में जल्द होगा खुलासा

MPCG NEWS

कौड़ी मोरी के धान मिल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही:खेतों में छोड़ा जा रहा कैमिकल युक्त जहरीला पानी,किसानों की खरीफ सीजन की धान,सोयाबीन फसलें हुई खराब किसानों को हुआ भारी नुकसान तहसील कार्यालय में की शिकायत

MPCG NEWS

MP: एक दिन के लिए कलेक्टर बनेगा 9वीं का छात्र, कलेक्टर ने खुद कलेक्ट्रेट आकर कुर्सी में बैठने का दिया न्योता

MPCG NEWS

Leave a Comment