window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पुलिस की आंखों में धूल झोंक सलैया में संचालित हो रहा था जुआ फड़ - MPCG News

पुलिस की आंखों में धूल झोंक सलैया में संचालित हो रहा था जुआ फड़

बैतूल से आई पुलिस टीम की कार्यवाही में 14 जुआरियों पर मामला दर्ज

सारनी, जीत आम्रवंशी। जिले की पुलिस ने एक बार फिर जुआरियों के संचालित हो रहे ठिकाने पर दबिश दी बड़े पैमाने पर चल रहे 52 पत्तो का खेल से किस्मत आजमाने गए खिलाड़ियों को पुलिस ने पकड़ कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की।

दरअसल थाना सारनी अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के ग्राम सलैया में रात के अंधेरे में किस्मत आजमाइश का खेल चल रहा था जिसकी बैतूल पुलिस अधिक्षक को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की रावण देव मंदिर के जंगल में, सलैया गांव के सामने कुछ लोग हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे हैं, सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी सारणी रोशन जैन के निर्देशन में जिले से प्राप्त पुलिस बल एवं थाना सारणी पुलिस बल की एक संयुक्त टीम गठित की गई।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताएं स्थान रावण देव मंदिर के जंगल में दबिश दी गई, जहाँ जंगल मे पेड के नीचे इमरजेन्सी लाईट के उजाले मे कुछ लोग ताश के पत्तो से रूपये पैसे का दाव लगाकर हारजीत का जुआ खेल हे थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा । कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये एंव जुआ खेलते हुए 14 व्यक्ति
(1).रमेश पिता मोतीलाल कुशवाह उम्र 42 साल निवासी राजीव चौक तिगड्डा पाथाखेडा
(2).अनिल पिता गोरखू चौकीकर उम्र 55 साल निवासी विडियो चौक घोडाडोंगरी
(3).राजू पिता सूखा मर्सकोले उम्र 35 साल निवासी ग्राम डुलारा
(4).श्याम पिता नरेन्द्र प्रजापति उम्र 31 साल निवासी खंजनपुर बैतूल
(5).फिरोज पिता बाबू खान उम्र 31 साल निवासी कैलाश नगर शोभापुर
(6).सुभाष पिता चिन्धया हिनोते उम्र 46 साल निवासी टिकारी वार्ड बैतूल
(7).विक्की पिता डोरीलाल बारसे उम्र 29 साल निवासी नया जामुनडोल थाना केसला
(8).महेश पिता लल्लू रावत उम्र 35 साल निवासी छतरपुर चौक बगडोना
(9).संतोष पिता धनराज चौकीकर उम्र 42 साल निवासी घोडाडोंगरी
(10).अमित पिता रामेश्वर खंडेलवाल उम्र 36 साल निवासी भौरा शाहपुर
(11).संदेश पिता किशोर अहिरवार उम्र 30 साल निवासी सुभाष नगर पाथाखेडा
(12).दुर्गेश पिता दीनदयाल पवार उम्र 35 साल निवासी ग्राम सलैया
(13).ईमाम शेख पिता अहमद शेख उम्र 36 साल निवासी भौरा शाहपुर
(14).राहुल पिता गुरदेव चौहान उम्र 29 साल निवासी माता मौहल्ला भौरा शाहपुर को पकड़ा

जिनके कब्जे से नगदी 43,200/- , 07 मोटर साइकिल,03 स्कूटी 1 फोर व्हीलर तथा 12 मोबाइल जप्त किए गए हैं।

Related posts

CM हेल्पलाइन को ठेंगा दिखा रहे बैतूल जिले के उच्च अधिकारी, समय सीमा 7 दिन की और 2 साल में भी निराकरण नही

MPCG NEWS

CMHO के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारेंट, जानिए क्या है पूरा मामला ?

MPCG NEWS

सारनी: बजरंग मंदिर के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, दो बाइक सवार में एक की मौत दूसरा जिला अस्पताल रैफर

MPCG NEWS

Leave a Comment