window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पाइपलाइन का जॉइंट खुलने से बहा लाखो लीटर पानी - MPCG News

पाइपलाइन का जॉइंट खुलने से बहा लाखो लीटर पानी

अध्यक्ष सहित पार्षदो ने किया निरीक्षण

मुलताई। हरदौली जल आवर्धन योजना के तहत खरसाली में बने फिल्टर प्लांट से नगर की पेयजल टंकी तक जलापूर्ति के लिए बिछाई गई भूमिगत पाइप लाइन का जॉइंट क्षतिग्रस्त हो जाने से लाखो लीटर पानी व्यर्थ बह गया। पाइप लाइन से पानी बहने की जानकारी मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभापति मौके पर पहुंचे और ठेकेदार को तत्काल क्षतिग्रस्त हुए जॉइंट की मरम्मत करने के निर्देश दिए। खरसाली में स्थित फिल्टर प्लांट से नगर की पेयजल टंकी तक पानी पहुंचाने के लिए भूमिगत पाइप लाइन किसानो के खेत में बिछाई गई है। बुधवार को खेत के पास स्थित नाले में पानी का तेज बहाव नजर आने की जानकारी नगरपालिका के लेखापाल जीआर देशमुख को मिली तो वह मौके पर पहुंचे तो ग्राम खरसाली के सीमा क्षेत्र में स्थित किसान गोलू बेलदार के खेत में बिछी भूमिगत पाइप लाइन का जॉइंट टूटा हुआ मिला और पाइप लाइन से पानी बह रहा था। जानकारी मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रहलाद सिंह परमार, सभापति रितेश विश्वकर्मा,सुरेश पौनीकर के साथ कांग्रेस नेता सुमित शिवहरे,किशोर सिंह परिहार,नितेश साहू,जाकिर शेख भी मौके पर पहुंचे। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती परमार ने तत्काल पाइपलाइन की मरम्मत करने के दिशा निर्देश दिए ।वही सभापति अंजली शिवहरे ने पाइप लाइन के मेंटेनेंस और देख रेख करने में ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही से लाखों लीटर पानी बहने पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही। लेखापाल श्री देशमुख ने बताया पाइप लाइन के जॉइंट का वायसर गल जाने से जाइंट खुल गया था। जिसकी मरम्मत कराई जा रही है।

Related posts

नर्सिंग छात्र बोले “मामा जी अब आत्महत्या करने की नौबत आ गई है”

MPCG NEWS

चोपना बाजार में घंटों ट्रैफिक जाम: सुध लेने वाला कोई नहीं

MPCG NEWS

Betul News: भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस के प्रदर्शन कर जलाया पुतला

MPCG NEWS

Leave a Comment