window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नगरीय सीमा क्षेत्र अंतर्गत पथ विक्रेताओं का पुनः पंजीयन प्रारंभ*  - MPCG News

नगरीय सीमा क्षेत्र अंतर्गत पथ विक्रेताओं का पुनः पंजीयन प्रारंभ* 

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता सचिन तिवारी

 

 

*नगरीय सीमा क्षेत्र अंतर्गत पथ विक्रेताओं का पुनः पंजीयन प्रारंभ*

*महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील*

 

कटनी-: नगर पालिका निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहरी पाठ व्यवसाईयों का रोजगार एवं उनकी आजीविका को बढ़ाने हेतु इन व्यवसाईयों को पुनः रोजगार से जोड़ने एवं स्थाई आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए इन्हें भारत सरकार की योजना पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि पीएम स्व निधि से लाभान्वित किया जाना है।

स्व निधि योजना की खास बात यह है। कि अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम के अंतर्गत ₹10000 का लोन लेता है। और वह इस समय पर छुपा देता है ऐसे में उसकी अगली बार योजना के तहत 20000 और 20000 चुकता करने पर 50000 के ऋण हेतु पात्र हो जाता है। जो कि बिना धरोहर राशि के ऋण एवं डिजिटल पेमेंट पर कैशबैक का प्रावधान है। पीएम स्व निधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी विभिन्न क्षेत्रों में वेंडर मोची नाई धोबी आदि छोटे-मोटे कम करने वाले लोगों को अपना रोजगार शुरू करने वाले लोग पात्र होंगे। योजना का लाभ पाने हेतु इच्छुक हितग्राही एमपी ऑनलाइन एवं नगर निगम की एनयुएलएम शाखा से पंजीयन कराकर ऋण हेतु आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। महापौर श्रीमती संजीव सूरी ने शहर के हितग्राहियों से अधिक से अधिक संख्या में शासन की रोजगार मूलक योजना का लाभ लेने अपील की है।

Related posts

Google introduces Neural Networks API in DP of Android 8 Developer Review

MPCG NEWS

राजधानी भोपाल में भारतीय वायु सेना का शौर्य देखने के लिए उमड़ा जन सैलाब**

MPCG NEWS

स्नेह यात्रा के माध्यम से समरसता का दिया संदेश,समरसता सह भोज का जगह जगह हुआ आयोजन””

MPCG NEWS

Leave a Comment