window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); देश भक्ति से उत्प्रोत रहा कवि सम्मेलन प्रगति पैनल द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कराया गया था कार्यक्रम - MPCG News

देश भक्ति से उत्प्रोत रहा कवि सम्मेलन प्रगति पैनल द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कराया गया था कार्यक्रम

 

जुन्नारदेव —–

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्रगति पैनल जुन्नारदेव के तत्वावधान में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर किया गया जिसमें देश के ख्याति प्राप्त 8 कवियों ने अपनी शानदार रचनाओं की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। कवि सम्मेलन की शुरुआत प्रमुख अतिथि नगर पालिका जुन्नारदेव अध्यक्ष रमेश सालोडे, तहसीलदार कुणाल राऊत, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रश्मि चौहान द्वारा द्वारा मां सरस्वती, भारत माता, डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। कवियों का सम्मान नगर के ब्रह्म समाज, साहू समाज, मुस्लिम विकास परिषद, छिपा समाज,जैन समाज,लायंस क्लब के प्रमुखों द्वारा किया गया।प्रगति पैनल के सदस्यों द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर कवियों का सम्मान किया गया। सूरत से आई कवियत्री सोनल जैन द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात हास्य, कवि मिथुन मिथिलेश द्वारा अपनी रचना से लोगों को जमकर हंसाया। “तुम अपना चीर बचा लो कृष्णा कहां तक आएंगे” नागपुर से पधारी श्रद्धा शौर्य ने इन पंक्तियों पर जमकर तालियां बटोरी।कवि सुमित ओरछा के कुशल संचालन में बारी बारी से मुकेश शांडिल्य, राहुल शर्मा, देव कृष्ण व्यास, ने अपनी शानदार रचनाओं से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया । कवि सम्मेलन कवि सम्मेलन के प्रमुख आकर्षण लाफ्टर चैलेंज के सुरेश अलबेला ने अपनी रचना से श्रोताओं को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रगति पैनल द्वारा रिटायर्ड शिक्षक रवि पुराणिक,पवन शर्मा,कपिल सोनी का सम्मान किया गया। प्रगति पैनल के राजेंद्र वर्मा, दिलीप दर्यापुरकर द्वारा प्रगति पैनल की गतिविधियों का प्रतिवेदन पढ़ा गया।कार्यक्रम की सफलता हेतु जगदीश नारंग, राकेश सोनी, व प्रगति पैनल के सदस्यों ने अथक प्रयास किए। कार्यक्रम का संचालन अनूप सिंह चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताएं भी कवियों द्वारा पढ़ी गई जिसमें श्रोताओं में जमकर तालियां बजाई

Related posts

मुलताई: 64 दिन में 1800 किमी का पैदल सफर तय कर आज मुलताईं पहुचेगी मां तापी सम्पूर्ण परिक्रमा पदयात्रा

MPCG NEWS

फ़ैक्टरियों पर बाल श्रम संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मारा मण्डीदीप रायसेन में छापा

MPCG NEWS

एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल बरेलीपार में आज प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

MPCG NEWS

Leave a Comment