सरगुजा कोरिया छत्तीसगढ़
संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी
कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाला काठकोना कालरी का मामला सामने आया है आपको बता दें कि एक नव विवाहिता ने ससुराल पक्ष से तंग आकर आखिरकार अपने ही घर के मेयार में अपने स्वयं के दुपट्टे से फंदा बनाकर अपनी जान दे दी आपको बता दें कि अभी बिगत 3 वर्ष पूर्व ही आलिया की शादी बिलासपुर खपरगंज के कबाड़ि व्यवसाय जुनैद से हुआ था जब से शादी हुई थी तभी से दहेज प्रताड़ना की शिकायत आ रही थी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कोरिया से लिखित शिकायत की गई थी जिसे महिला सेल में केस को ट्रांसफर कर दिया गया था लोगों की माने तो काउंसलिंग भी एक बार किया गया था जिसमें लड़की जाने को तैयार हो गई थी पर उसे यह कहा गया कि अगली बार काउंसलिंग में जब आना तो अपना कपड़ा वगैरह सब लेकर आना और इसके बाद जुनेद तुम्हें लेने आएगा और चले जाना और आलिया तैयार भी हो गई थी लेकिन दूसरी काउंसलिंग हुआ ही नहीं जुनेद या उसके परिवारवाले आज तक उसे लेने नहीं आए फिर उनके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला वहीं से दर्ज हुआ इस संबंध में कई बार बिलासपुर नोटिस भेजा गयानव पर वह नहीं मिला और उसे दोबारा किसी तरह की कोई भी संपर्क पुलिस विभाग को भी नहीं हो पाया इधर आलिया दूसरी काउंसलिंग का इंतजार करती रही क्योंकि उसके मन में अपने पति जुनैद को लेकर कहीं ना कहीं अपेक्षाएं थीं क्योंकि उसे एक बच्ची भी है जब इस घटना को 6 माह बीत गए आपको बताते चलें कि पहला काउंसलिंग लगभग फरवरी में हुआ था जब जुनैद नहीं आया और उधर से कोई भी सार्थक जवाब नहीं मिलने से आलिया अंदर ही अंदर अपने गम को अकेला झेलती रही आखिरकार जब वह अपने ऊपर किए हुए प्रताड़ना और लगातार दहेज की मांग को सहन नहीं कर पाई तो यह कदम उठा ली क्योंकि उसे लगा कि शायद अब मेरे लिए उसके दिल में कोई जगह बाकी नहीं है क्योंकि आलिया ने आखिर वक्त में अपनी सहेली से कुछ दिन पूर्व कुछ बातें शेयर की थी जिसमें जुनेद की अफेयर की भी बातें सामने आ रही थी और इस संबंध में कई बार घरेलू स्तर पर बातचीत कर समझाने के प्रयास भी किया गया था आखिरकार दहेज लोभियों से तंग आकर उसने जो रास्ता अपनाई उसके पास कोई और रास्ता उसके हिसाब से नहीं बचा था तो उसने अपनी जान देना ही बेहतर समझी और इसमें वह सफल भी हो गई पर अफसोस की बात यह है कि उसकी एक 25 माह की बेटी है कितनी डिप्रेशन में रही होगी कि वह अपनी बेटी के बारे में भी नहीं सोच पाई इधर पटना पुलिस ने इस घटना के बाद मृत शरीर को अपने कब्जे में लेकर पीएम के बाद घर वाले को सपुरद कर दिया था मेरी जानकारी के अनुसार इस घटना का जिम्मेदार ससुराल पक्ष वालों को मानते हुए पटना पुलिस ने 304 बी के तहत दहेज मृत्यु का मामला दर्ज कर तीन लोगों को बिलासपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इस घटना में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है पहला आरोपी जुनेद दूसरा शरीफ तीसरा तैयबा सास ससुर पति तीनों के ऊपर दहेज मृत्यु दफा 304 बी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है प्राइम संदेश एवं प्राइम टीवी के लिए कोरिया से अजीमुदिन अंसारी की रिपोर्ट