window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); तीन दिनों तक चलने वाला संतान कामना एवं संतान हितार्थ जीवित्पुत्रिका - MPCG News

तीन दिनों तक चलने वाला संतान कामना एवं संतान हितार्थ जीवित्पुत्रिका

🙏 हरि ॐ🙏;

तीन दिनों तक चलने वाला संतान कामना एवं संतान हितार्थ जीवित्पुत्रिका ( जिउतिया) पर्व का शुभारंभ गुरुवार ५ अक्टूबर से होकर ७ अक्टूबर तक चलेगा। जिउतिया व्रत का प्रथम संयम नहाए खाए गुरुवार ५ अक्टूबर को है, ५ अक्टूबर को शेष रात्रि उपरांत और गुरुवार ६अक्टूबर की प्रातः सूर्योदय से पूर्व व्रत के निमित्त ओठगन (सरगही) किया जा सकता है, किंतु ओठगन तड़के ४: १० (चार बजकर दस मिनट )से प्रातः ५:३० (पांच बजकर तीस मिनट) के मध्य कर लेना चाहिए। शुक्रवार ६ अक्टूबर को जितिया का व्रत एवं पूजन है, पूजन हेतु शुभ मुहूर्त दिवा ११: १० (ग्यारह बजकर दस मिनट ) से दिवा १:०१ (एक बजकर एक मिनट )तक एवं दिवा ३:५९ (तीन बजकर उनसठ मिनट )से संध्या ५:२६ (पांच बजकर छब्बीस मिनट) तक है । जिउतिया व्रत का पारण शनिवार ७ अक्टूबर को होगा, मिथिला एवं अन्य क्षेत्रीय पंचांग के अनुसार दिवा १०:३१(दस बजकर इकतीस मिनट) के बाद और वाराणसी पंचांग के अनुसार दिवा १०:२१(दस बजकर इक्कीस मिनट) के बाद ही पारण किया जा सकता है।

सभी शुभेच्छु मित्रों को जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं।

रिपोर्टर मिलन पाठक

Related posts

MP के प्रसिद्ध सलकनपुर मंदिर में 10 लाख की चोरी

MPCG NEWS

TRANSFER: जनपद पंचायत CEO और विकास खंड अधिकारियों का तबादला, देखिए सूची

MPCG NEWS

BIG BREAKING: अब नर्सिंग कॉलेजों में बिना परीक्षा दिए नहीं मिलेगा एडमिशन

MPCG NEWS

Leave a Comment