window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); तरुण राजा गुप्ता को भारत जोड़ो यात्रा का बनाया घोड़ाडोंगरी प्रभारी - MPCG News

तरुण राजा गुप्ता को भारत जोड़ो यात्रा का बनाया घोड़ाडोंगरी प्रभारी

बैतुल विधायक निलय डागा के नेतृत्व में चली यात्रा पहुची चिचोली

घोड़ाडोंगरी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हर प्रदेश होते हुए हर युवाओं के दिल में पहुंच रही है हर युवा बढ़-चढ़कर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेना चाहता है बेतूल से शुरू हुई बैतूल विधायक माननीय नीलय डागा के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा अब चिचोली पहुंच चुकी है जहां घोड़ाडोंगरी के क्षेत्रीय विधायक ब्रह्मा भलावी एवं विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र मिश्रा की अनुशंसा पर घोड़ाडोंगरी क्षेत्र से तरुण राजा गुप्ता को घोड़ाडोंगरी का भारत जोडो यात्रा का प्रभारी बनाया गया इससे क्षेत्र के युवा में काफी उत्साह है तरुण राजा गुप्ता पूर्व से ही कांग्रेस की विचारधारा में युवाओं को संगठित करते आए हैं उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में वह राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा में युवाओं को पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे। तरुण राजा गुप्ता को घोड़ाडोंगरी का प्रभारी बनने पर उनके साथी इष्ट मित्रों द्वरा बधाई देने का तांता लगा हुआ है।

साथ ही स्थानीय विधायक ब्रह्मा भलावी, विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र मिश्रा, घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत अध्यक्ष राहुल उइके, ओर उपाध्यक्ष ज्ञानसिंग परते, पाढर मंडलम मुकेश मालवीय, नीरज राठौर, गुलशन मिश्रा, धर्मेंद्र भलावी, प्रतिक सोनी, राहुल पटेल, फगनू, शिव, संजू, कमल, राहुल, चंदन, सुनील, कृष्णकांत, विशाल, संतोष, मोनू शामिल हुए।

Related posts

सारणी: कियोस्क सेंटरों पर लाड़ली बहना योजना की KYC होगी मुफ्त

MPCG NEWS

Betul Accident: बैलगाड़ी से टकराई बाइक, बैल का सिंग गले में घुसने से MBBS छात्र की हुई मौत

MPCG NEWS

VIDEO: आचार संहिता का उल्लंघन, बाइक सवार ने घर-घर फेंके PM मोदी और कृषि मंत्री की फोटो छपे झोले

MPCG NEWS

Leave a Comment