लोकेशन
जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन तिवारी
सूरजपुर/07 अगस्त 2023/ सूरजपुर वन मंडल में राज्य सरकार द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद आईएफएस श्री पंकज कुमार कमल ने सूरजपुर जिला वनमंडलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर विधिवत वन मंडल के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर का पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दरम्यान उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर कार्यालय का निरीक्षण किया है। अपने कक्ष में उन्होंने सभी उप वनमंडलाधिकारी, वन परिक्षेत्र अधिकारियों की मौजूदगी में योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति से संबंधित गतिविधियों से रूबरू होकर सूरजपुर उप वनमंडलाधिकारी श्री अनिल सिंह के साथ वन परिक्षेत्र अंतर्गत खोखनिया नाला का भ्रमण कर जलभराव सहित अन्य गतिविधियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। आपको बताते चलें कि वर्ष 2016 बैच के आईएफएस अधिकारी श्री पंकज कुमार कमल इससे पूर्व सरगुजा वन मंडलाधिकारी, सामाजिक वानिकी एवं अनुसंधान वन मंडल बिलासपुर में वनमंडलाधिकारी बतौर अपनी सेवाएं दी हैं। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।