window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जुन्नारदेव नगरपालिका ने अतिक्रमणकारियों से की समान जप्ती की कार्यवाही - MPCG News

जुन्नारदेव नगरपालिका ने अतिक्रमणकारियों से की समान जप्ती की कार्यवाही

जुन्नारदेव नगर पालिका के बाजार क्षेत्र में आज फिर एक बार अतिक्रमण कर सड़क मार्गों को अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके सामानों को जप्त किया गया है नगर पालिका ने कुछ समय पहले मुख्य सड़क मार्ग के अवरोध होने के कारण सड़को पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को मार्ग से हटकर दुकान लगाने के लिए कहा था एवं उन्हें निश्चित स्थान पर दुकान लगाकर मुख्य सड़क मार्गों को अवरुद्ध न करने की सलाह दी थी। बावजूद इसके सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोगों द्वारा सड़कों पर ही दुकान लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा था जिसे देखते हुए आज नगर पालिका सीएमओ एवं कर्मचारी द्वारा जपती कार्यवाही की गई जिसमें सड़क पर दुकान लगाने वालों के समान को जप्त कर लिया गया एवं अगली बार इस तरह की अतिक्रमण के लिए कानूनी कार्यवाही करने की हिदायत भी दी गई। सूचना तंत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वालों पर भी कार्यवाही की गई है एवं गांधी चौक, विजय स्तंभ एवं मुख्य सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया। नगर पालिका द्वारा चेतावनी भी दी गई है कि अगर फिर से अतिक्रमण किया जाता है तो अतिक्रमणकरियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी। नगर पालिका जुन्नारदेव द्वारा केवल मुख्य सड़क मार्गों की ही अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं बाजार क्षेत्र के गलियों में जो दुकानें लगती है उनके भी सामान दुकान से बाहर सड़कों पर होते हैं जिन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती। केवल नाम मात्र के कार्यवाही कर थोड़े समय के लिए दुकानदार अपने सामान अंदर करते हैं फिर पुनः अपने सामान बाहर निकाल कर रख लेते हैं। मुख्य सड़क मार्ग पर गरीब व्यक्ति अपनी दिनचर्या चलाने के लिए सड़कों पर अपनी दुकान लगाकर घर परिवार का पालन पोषण करते हैं, जिसमे सब्जी बेचेने वाले फल बेचने वाले छोटे दुकानदार होते। नगर पालिका द्वारा केवल इन्हीं छोटे-मोटे दुकानदारों के ऊपर अतिक्रमण की कार्यवाही की जाती है बड़े दुकानों दुकानदारों पर केवल नाम के कार्यवाही होती है। जबकि नगर पालिका को चाहिए की सभी छोटे बड़े दुकानदारों पर न्याय संगत कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणकारियों के समान को जप्त किया जाना चाहिए।

Related posts

स्कूल चलें हम” अभियान के अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन के साथ किया गया।

MPCG NEWS

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी आराधना पटनायक ने जिले में स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अस्पताल का किया निरीक्षण

MPCG NEWS

भाजपा का फोकस निष्पक्षत चुनाव पर है। जिलों में बाहरी अधिकारियों को लगाया गया है।

MPCG NEWS

Leave a Comment