अलीराजपुर जिला ब्यूरो चीफ मुकेश राठौड़ के रिपोर्ट
लोकेशन– आलीराजपुर
*गौरवपूर्ण उपलब्धी पर जिला किराना व्यापारी एसोसिएशन आलिराजपुर ने गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए अपने किराना व्यापारी परिवार के साथी मर्चेंट परिवार के होनहार बेटे और ज़िले के प्रथम पायलट कैप्टन श्री अलीअसगर का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया , अली असगर के दादा आलिराजपुर किराना व्यापारी के भीष्म पितामह सम्माननीय श्री इब्राहीम सेठ , दादी , पिता श्री मुस्तन मर्चेंट मां श्रीमती फातेमा मंच पर उपस्थित थे । कार्यक्रम में विशेष रूप से नव युवाओं को अलीअसगर की सफलता की कहानी ने खुब प्रभावित किया कार्यक्रम देशी तड़का रेस्टोरेंट पर आयोजित हुआ अंत में सभी ने उत्सव पूर्ण वातावरण में सहभोज किया।