संवाददाता गौरव व्यास
गैरतगंज।
तहसील गैरतगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम सर्रा माध्यमिक शाला का मामला सामने आया है जों की शिक्षक को हटाने के लिए BEO और गैरतगंज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाने था और और शिक्षक की जांच की मांग की थी जिला जिला शिक्षा अधिकारी DEO के आदेश अनुसार जांच दल को ग्राम सारा माध्यमिक शाला पहुंचाया गया
*डीईओ रायसेन के आदेश पर जांच करने पहुंचा जांच दल को पलकों ने लिखित प्रतिवेदन देकर शिक्षक मनीषा श्रीवास्तव का किया विरोध कहा नही हटाया तो शाला ताला बंदी करेगें* मामला माध्यमिक शाला सर्रा का प्रकाश में आया है शिक्षक मनीषा श्रीवास्तव का उसकी अनिमत्ताओं एवम अभद्र भाषा के एवम मैच खेलने के कारण पलाकगणों ने अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार विकासखंड अधिकारी गैरतगंज से की थी शिकायत पलकों का कहना है की शिक्षक अपने भाई का जिला शिक्षा अधिकारी का बाबू होने दिखाते है रोब पलको के प्रतिवेदन अनुसार इस बात से तंग आकर सभी ने लिखित जांच दल से और इससे पहले शिकायत कर शिक्षक मनीषा को सर्रा से हटाने की मांग की है पालकगणों की मांग एवम बच्चों की नजदीक परीक्षा को देखते हुए बीईओ गैरतगंज ने शिक्षक मनीषा श्रीवास्तव की व्यवस्था अन्य शाला में करने का आदेश जारी कर दिया पर शिक्षक का आलम यह है की बी ई ओ गैरतगंज पर आदेश निरस्त करने हेतु विभिन्न प्रकार से दवाब बनाकर बिकास खंड शिक्षा अधिकारी को मानसिक प्रताड़ित कर रहे राजनीति का खेल रहे है खेल यही स्थिति रही तो शासकीय आदेश का पालन कोई नही करेगा न ही जनता की समस्या का समाधान कैसे होगा
देखने वाली बात यह है कि एक शिक्षक अपने अधिकारियों से भी बड़ा हो गया है जो कि अधिकारी के आदेश का पालन नहीं कर रहा है