‘जहां मिलेंगे बाबूसोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’ का लगाया नारा
छिंदवाडा। राष्ट्रीय हिंदू सेना के सदस्यों के द्वारा फवारा चौक पर वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए पुतला दहन किया साथ ही नारा बुलंद किया कि जहां मिलेंगे बाबूसोना, तोड़ देंगे कोना-कोना। उनका कहना था कि हम अंग्रेजों के इस पर्व का विरोध करते हैं। यह पर्व हिंदुत्व की मान्यताओं के खिलाफ है । अगर इसके बाद भी शहर में कहीं भी आज के दिन बाबू सोना अगर मिलते हैं तो हम उनका कोना कोना तोड़ देंगे ।
राष्ट्रीय हिंदू सेना ने वैलेंटाइन डे पर बड़े पैमाने में विरोध की रणनीति बनाई है जिसके तहत युवा अलग-अलग दल बनाकर हर संभावित क्षेत्र में निगरानी रखें थे एंव ।।वैलेंटाइन डे पाश्रात्य संस्कृति के विरोध में राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता फव्वारा चौक में एकत्रित होकर पुतला दहन किया ओर पुलावामा अटैक मे हुऐ शहीदो को याद कर अमर रहे के नारा लगाऐ गये इस दौरान राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव छात्र परिषद जिलाध्यक्ष विजय गौली , जिला सहमंत्री मोनू यादव नगर अध्यक्ष ऋषि लाला उपाध्यक्ष नवीन यादव मंडल अध्यक्ष अमित पटेल राजा वर्मा पवन चंद्रवंशी उमेश चंद्रवंशी अभिषेक ताम्रकार राही साहू मोहित ठाकरे वैभव श्रीवास्तव अमित उईके एंव सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।