जिले में (बर्ड फ्लू) से संक्रमित क्षेत्र घोषित, उल्लंघन करने पर होगी बड़ी कार्यवाही
छिन्दवाड़ा शहर के वार्ड नं. 30 एवं वार्ड नं. 03 में (बर्ड फ्लू) के सैम्पल पॉजिटिव पाये जाने के कारण 01 किलोमीटर के दायरे में नगर निगम छिन्दवाड़ा के वार्ड नम्बर 6, 7, 8, 28, 29, 30, 31, 41 एवं 45 को H5N1, एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) से संक्रमित क्षेत्र घोषित तथा सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र छिन्दवाड़ा और ग्राम पंचायत लिंगा (बर्ड फ्लू) सर्वेलेंस क्षेत्र घोषित।