window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); छिंदवाड़ा: कतिया समाज के अध्यक्ष बने केआर नागेश - MPCG News

छिंदवाड़ा: कतिया समाज के अध्यक्ष बने केआर नागेश

छिंदवाड़ा। कतिया समाज कल्याण संस्था का निर्वाचन कार्यक्रम रास्ट्रीय अध्यक्ष एच, एस, महले की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जबलपुर से आये चुनाव अधिकारी आर,के नाग,के,आर ब्रम्हे,ने चुनाव सम्पन्न कराया,के आर नागेश को निर्विरोध निर्वाचित किया गया,उपस्थित जन सैलाब ने करतल ध्वनि से समर्थन किया,आज के कार्यक्रम में अतिशीघ्र महासम्मेलन करने केलिये निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में संस्थापक राजेन्द्र कुमार बेलवशी ,हरिमना नाग,नंदकिशोर बेलवशी, बलराम बेलवशी, के एस ग्यारसिया, रंजू अर्जुनवॉर,ईश्वर नागवंशी, के ,एस ग्यारसिया, संतोष मेंहगिया, उमाशंकर खोबरिया,खेमचंद मेंहगिया, सुख दयाल पगारे,मानक बेलवशी सीताराम बेलवशी, मूरत नागवंशी,पूर्णिमा बेले,डिम्पल सोनवंशी, ललिता मान ब्लॉक अध्यक्ष,ममतेश बेलवशी,उपाध्यक्ष मिथुन आरसे नवेगांव क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेश बेलवंशी खुमकाल क्षेत्रीय अध्यक्ष उमेश सिंगोतिया मुरतलाल नागवंशी नगर अध्यक्ष,चंदन नायक गुढी अम्बाडा आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कमलनाथ से की मुलाकात, कांग्रेस से लड़ सकती हैं चुनाव

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा: गैस एजेंसी से 7.50 लाख की लूट, बदमाशों ने कैशियर को बंधक बनाकर लूटे कैश

MPCG NEWS

सारणी: किसान के साथ हुई धोखाधड़ी, केसीसी के नाम पर तीन लाख की ठगी

MPCG NEWS

Leave a Comment