लोकेशन
जिला सुरजपुर जयनगर छत्तीसगढ
संवाददाता शत्रुघन तिवारी
हेड लाईन
चोरी की 3 मोटर सायकल सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही।
एंकर
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर जिले की पुलिस के द्वारा चोरी के अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 22.08.23 को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम तेलाईकछार में एक व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल व टूल्लू पंप खरीद कर रखा है।
सूचना पर थाना जयनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर समीर सोनवानी को पकड़ा जिसके कब्जे से एक मोटर सायकल व एक टूल्लू पंप बरामद किया गया उसके निशानदेही पर मोटर सायकल चोरी कर बेचने वाले बाबूचंद राजवाड़े निवासी परसोडीकला, थाना लखनपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अमेरा खदान से तीन नग मोटर सायकल व टूल्लू पंप चोरी किया है, 1 मोटर सायकल व टूल्लू पंप को समीर को बेचना तथा 2 मोटर सायकल को अपने पास रखना बताया जिसे जप्त किया गया। मामले में कुल 3 हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल व 1 टूल्लू पम्प कीमत 2 लाख 44 हजार रूपये का जप्त कर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर आरोपी समीर सोनवानी पिता स्व. रामनारायण सोवानी उम्र 20 वर्ष, निवासी तेलाईकछार, खालपारा, थाना जयनगर व बाबूचंद राजवाड़े पिता नंदलाल उम्र 19 वर्ष ग्राम परसोडीकलॉ, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा को गिरफ्तार किया गया। 2 मोटर सायकल चोरी की रिपोर्ट थाना उदयपुर व लखनपुर में दर्ज है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, एएसआई राकेश यादव, वरूण तिवारी, रघुवंश सिंह, आरक्षक रमेश कसेरा, राजकुमार पासरवान, निरज झा, सैनिक अकबर अली, नोहर राजवाड़े व जहांगीर सक्रिय रहे। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।