window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); घोडाडोंगरी: लाडली बहना योजना को लगा रहे पलीता, eKYC का काम हुआ ठप्प - MPCG News

घोडाडोंगरी: लाडली बहना योजना को लगा रहे पलीता, eKYC का काम हुआ ठप्प

अस्थाई और स्थाई कर्मचारी के आपसी विवाद में जनमानस परेशान

घोडाडोंगरी। नगर परिषद घोडाडोंगरी के कारनामो की चर्चा आजकल पूरे बैतूल जिले में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है एक तरफ जहां सारनी ,बैतूल ,नगरपालिका और चिचोली आठनेर नगर परिषद के विकास कार्यो की खबर के कारण आमजनता में चर्चा होती है लेकिन इसके विपरीत नगर परिषद घोडाडोंगरी में जब से नई नगर परिषद का गठन हुआ है यहां फैली अव्यवस्था के कारण आये दिनों कोई न कोई विवाद की स्थिति बनती है और ये विवाद की स्तिथि चौक चोराहे में आमजनता के बीच हंसी का कारण बनती है और इन सब मे भले ही सभी अपनी अपनी रोटियां सेकते है लेकिन इन सबके बीच आमजनता पीसकर रह जाती है ऐसा ही एक और अपने नए कारनामे के कारण नगर परिषद एक बार फिर सुर्खियों में है जहाँ इस बार नगर परिषद में आऊट सोर्स अस्थाई कर्मचारियों,पंचायत के अस्थाई कर्मचारियों और नगरीय प्रशासन विभाग के स्थाई कर्मचारी की आपस की लड़ाई अब खुल कर रोड में आ गई और ये लड़ाई सीधे पुलिस तक एक दूसरे की शिकवा शिकायत तक आ गई है।

इसे भी पढ़े –घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में संजय साहू के रहते नहीं टिक पाएगा कोई अधिकारी

घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में अस्थाई आउटसोर्स कर्मी तथा अस्थाई ग्राम पंचायत कर्मियों की मनमानी के चलते लाडली बहना योजना का कार्य हो रहा प्रभावित

नगर परिषद में फैली इस अव्यवस्था को लेकर भाजपा के पार्षद सुरेन्द्र चौहान ने मोर्चा खोल दिया है वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद सुरेन्द्र चौहान ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद घोडाडोंगरी में जिस तरह की कार्यप्रणाली से काम हो रहे है उससे तो यही प्रतीत होता है कि आमजनता और विकास से किसी को कोई लेना देना नही है बस आपस मे लड़ाई कर अपने झूठे वर्चस्व को बनाये रखना ही इनका काम रह गया है और जिम्मेदार जगह बैठे अधिकारी और जिम्मेदार लोग बस मूक दर्शक बन कर पंगु बने बैठे है पार्षद सुरेन्द्र चौहान ने सीएमओ से सख़्त लहज़े में चेतावनी देकर कहा है कि जल्द से जल्द नगर परिषद की व्यवस्था नही सुधारी गई तो सभी भाजपा पार्षद जनता के हित में नगर परिषद की व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे अब जिस तरह रोज नगर परिषद में आ रही आमजनता को हो रही परेशानी को लेकर जिस तरह नगर परिषद के पार्षद सुरेन्द्र चौहान तीखे तेवर के साथ सामने आए है अब देखना है आने वाले दिनों में नगर परिषद की व्यवस्था सही होती है या इसी तरह आमजनता अपने आप को ठगा महसूस करते रहेंगी।

Related posts

राजनीति में आना चाहती हैं Kangana Ranaut, बोलीं- जनता की सेवा के लिए तैयार हूं

MPCG NEWS

पेट्रोल पंप संचालक के घर की छत पर दिखाई दिया संदिग्‍ध

MPCG NEWS

जिले में आबकारी विभाग के संरक्षण में चल रहा अवैध शराब बिक्री का खेल

MPCG NEWS

Leave a Comment