घोड़ाडोंगरी। हारे के सहारे खाटू श्याम जी का विशाल कीर्तन घोड़ाडोंगरी में 26 मार्च 2023 को रात्रि 8 बजे से देर रात तक कीर्तन नगर के मुख्य बस स्टैंड घोड़ाडोंगरी में आयोजित किया जाएगा श्याम परिवार द्वारा सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में यहां पहुंचकर प्रभु के पावन ज्योत और प्रभु के दर्शन पाने का अनुरोध किया है इस भजन संध्या में इटारसी के भजन गायक कनक मयंक तथा देवेंद्र राय बाबा खाटू नरेश के भजनों की प्रस्तुति देंगे।