window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); घोड़ाडोंगरी: नगर परिषद में सुस्त पड़े विकास कार्य, लाचार व्यवस्था को लेकर प्रभारी मंत्री से मिले भाजपा पार्षद - MPCG News

घोड़ाडोंगरी: नगर परिषद में सुस्त पड़े विकास कार्य, लाचार व्यवस्था को लेकर प्रभारी मंत्री से मिले भाजपा पार्षद

मोनी बाबा बने प्रभारी सीएमओ फोन तक नहीं उठाते ?

घोड़ाडोंगरी। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के गठन के 6 महीने होने के बाद भी ठप्प पड़े विकास कार्य, जनहित के मुद्दों पर भेदभाव के आरोप के साथ नगर परिषद में लचर होती व्यवस्था के खिलाफ आज घोडाडोंगरी नगर परिषद के सात भाजपा पार्षदों ने जिले के दौरे में आये प्रभारी मंत्री इंद्रसिंग परमार से मुलाकात की।
ज्ञात हो की सारनी आमला के विधायक डॉ योगेश पण्डागरे के निज निवास में प्रभारी मंत्री श्री परमार ने घोडाडोंगरी नगर परिषद के सभी भाजपा पार्षदों से भेंट की जहां भाजपा पार्षद सुरेन्द्र चौहान ने मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि नगर परिषद में सात भाजपा के पार्षद है जहां इन सभी के वार्डो में न तो विकास कार्य हो रहे है और हो भी रहे तो कोई न कोई अड़ंगा लगाकर कार्य को रोक दिया गया है जिससे आमजनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद नीतू सोनी ने बताया की स्ट्रीट लाइट साफ सफाई जैसे मामलों को भी अनदेखा किया जाता है और साथ ही कांग्रेस के पार्षदों के पति और रिश्तेदारों का हस्तक्षेप आये दिन बढ़ते जा रहा है इस पर मंत्री जी ने लिखित में सीसीटीवी लगवाने को लेकर अधिकारी को निर्देश देने की बात कही।

मोनी बाबा बने प्रभारी सीएमओ जनप्रतिनिधियों के फोन तक नहीं उठाते ?

पार्षद अंजू मालवीय ने बताया कि सीएमओ द्वारा न तो फ़ोन उठाया जाता है न कोई सन्तुष्ट जवाब जनप्रतिनिधियों को देते है
पार्षद मुकेश मेश्राम ने मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि घोडाडोंगरी नगर परिषद का जब से गठन हुआ है तब से खरीदी के नाम पर अन्य अन्य सामग्री पर मूल्य से अधिक का बिल लगाकर मनमर्जी का बिल निकाला जा रहा है और जब भी अधिकारी से इसकी जानकारी मांगी जाती है तो गोलमोल जवाब देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है
वार्ड पार्षद नेहा उइके ने मंत्री जी को बताया कि वार्डो में विकास यात्रा के समय विभिन्न लोकार्पण एवम भूमिपूजन हुए थे लेकिन कुंठित मानसिकता और प्रभारी अधिकारी की लापरवाही के कारण आज तक पत्थर नही लगे जिससे ये प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य से कोंग्रेस के नेता और कोंग्रेसी मानसिकता के अधिकारियों को पच नही रही
मंत्री श्री परमार ने सभी भाजपा पार्षद की बातों को गंभीरता से सुनकर कड़ी कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही आज हुई मंत्री से मुलाकात के दौरान पार्षद सुरेन्द्र चौहान, राकेश नाँनकर,नीतू सोनी,अंजू मालवीय, राकेश मालवीय, नेहा उइके,मुकेश मेश्राम,संदीप पतारिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related posts

लायंस क्लब क्लब के शपथ ग्रहण समारोह हुआ

MPCG NEWS

अब नेताओं को नगर निगम नहीं पहनाएगा डेढ़ करोड़ की मालाएं:

MPCG NEWS

MP में रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार: शिक्षक से ली घूस

MPCG NEWS

Leave a Comment