window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); घोड़ाडोंगरी: अवैध गांजे के पोधे लगाने वाला आरोपी को पुलिस गिरफ्त से बाहर, मामला दर्ज - MPCG News

घोड़ाडोंगरी: अवैध गांजे के पोधे लगाने वाला आरोपी को पुलिस गिरफ्त से बाहर, मामला दर्ज

घोड़ाडोंगरी। बैतूल जिले के सारनी थाना में अपराधो की संख्या बढ़ती जा रही जिसका लगाम कसने में सारनी थाना प्रभारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। थाना क्षेत्र में अवैध पौधे लगाने की सूचना मिलते ही मौके पर सारनी पुलिस ने पहुंचकर कार्यवाही की। जिसमे प्रेस नोट जारी कर बताया गया की दिनांक 25.03.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पवन पिता मूलचंद विश्वकर्मा निवासी बासन्याढाना द्वारा आपने मकान के पीछे वाले खेत में अवैध रूप से गांजे के पेड़ो की उगाई कर रहा है। थाना प्रभारी द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी महोदय जी को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल नीरज सोनी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सारणी रत्नाकर हिंगवे द्वारा टीम गठित किया गया। तस्दीग हेतु टीम को रवाना गया। हमराह फोर्से को पटवारी रामलाल कुमरे एवं स्वतंत्र साक्षीयो के साथ ग्रांम बासन्याढाना पहुचकर सूचना तस्दीक पर मौके पर पवन विश्वकर्मा के मकान के पीछे वाली भूमि में गांजे के पौधे जगह जगह लगाये हुऐ है मीके पटवारी के साथ निरीक्षण किया कुल 17 नग पौधे पाये गये जिनको नाप तौल कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी पवन पिता मूलचंद विश्वकर्मा निवासी बासन्याढाना के विरूद्ध अपराध क्रमांक 159/2023 धारा 8ए, 20ए NDPS ACT कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मौके से फरार है।

उपरोक्त गठित टीम में निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे उनि नेपाल सिंह, सउनि संतकुमार परतेती, प्रआर 60 भजनलाल आर 475 सतीष, आर विनित, आर सुरेश की मुख्य भुमिका रही।

Related posts

मुलताई: 2.50 रुपए की लागत से बनेगा सांस्कृतिक मंच, होगी पेयजल समस्या दूर

MPCG NEWS

MP में गरीबों के लिए आए PDS चावल की कालाबाजारी

MPCG NEWS

लाडली बहना योजना फॉर्म रिजेक्ट होने से बचाएं, किसी का फॉर्म रिजेक्ट नहीं होगा, यह काम जरूर करें

MPCG NEWS

Leave a Comment