थाना करही
खरगोन पुलिस द्रारा अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध की गई बड़ी कार्यवाही
लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब ख़ान
40 पेटी अवैध शराब पुलिस ने की गई जप्त अवैध शराब की गई जप्त की किमत लगभग 1,88,290/ रूपए अवैध शराब में परिवहन की गई कार किमत लगभग 3 लाख 50 हजार जप्त 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार खरगोन जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव द्रारा शासन स्तर पर चलाएं जा रहे विशेष अभियान में अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में थाना करही में पुलिस टिम द्रारा अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बड़वाह विनोद दीक्षित थाना प्रभारी करही दिपक यादव के नेतृत्व में उनि मोहन गायक वाड सउनि रविन्द्र गुरु प्रआर रवि कुशवाह प्रआर रकम सिंह और भी पुलिस बल उपस्थित रहा