window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); केन्द्रीय राज्यमंत्री डी.डी.उईके के साथ सांसद गजेन्द्र पटेल एवं जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर शादी समारोह में शामिल हुए। - MPCG News

केन्द्रीय राज्यमंत्री डी.डी.उईके के साथ सांसद गजेन्द्र पटेल एवं जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर शादी समारोह में शामिल हुए।

14 फरवरी को आयोजित शादी समारोह में ग्रामीण अंचल के आदिवासी विकासखंड केसला के नया जामुनडोल ग्राम पोस्ट काला आखर में जनजाति मामलों के केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास (डी.डी.)उईके जी माननीय सांसद बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र एवं श्री गजेन्द्र पटेल माननीय सांसद खरगोन बडवानी संसदीय क्षेत्र व जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर जी एवं श्री ओमप्रकाश रघुवंशी(पूर्व विधायक),श्रीमति कावेरी राठौर संगठिका,श्रीमति शाँतिबाई,श्री जितेन्द्रसिंह सौलंकी,श्री फागराम,श्री राजेन्द्र गढवाल,श्री बाबू चौधरी,श्री हेमू कश्यप व अन्य वरिष्ट गणमान्यों के साथ ही सामाजिक वरिष्टजन महिला-पुरुष विवाह समारोह मैं शामिल होकर वर वधु को आर्शीवाद दिया एवं परिवार मिलन हुआ।सभी माननीयों के द्वारा कहा गया कि इतने छोटे से गाँव का कार्यकर्ता अगर सांसद का सहायक हो सकता है,तो कोशिश करके सफलता की सीडियों तक कोई भी पहुँच सकता है,एवं मंजिल हासिल कर सकता है।कपिल वनवासी कल्याण आश्रम का पूर्णकालिक कार्यकर्ता रहा है एवं छोटा भाई प्रदीप श्री गजेन्द्र पटेल सांसद खरगोन बडवानी का सहायक है।इसी परिवार की बिटिया प्रियंका का परिणय पाणिग्रहण भरत के साथ संपन्न हुआ।इसी वैवाहिक कार्यक्रम मैं सभी माननीयों का आगमन होकर कहा गया कि यह काम के साथ ही नहीं रीतिरिवाजों मैं भी हमारे परिवार का हिस्सा है।यही समाज एवं पंरिवार की रीति है।

कपिल खण्डेलवार
सामाजिक कार्यकर्ता
नया जामुनडोल9977575283
प्रदीप खण्डेलवार
सहायक सांसद खरगोन बडवानी संसदीयक्षेत्र

Related posts

जनसुनवाई में आए दिव्यांग नारायण सिंह की समस्या का हुआ त्वरित समाधान

MPCG NEWS

Sunny Leone बनेंगी पुलिस कांस्टेबल: एडमिट कार्ड हुआ वायरल, जाने क्या है सच्चाई ?

MPCG NEWS

नाबालिग लड़के का फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण अपपहर्ताओं ने मांगी 10 लाख रुपये की फिरौती

MPCG NEWS

Leave a Comment