window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); एनकेजे विद्युत मंडल सब स्टेशन के समक्ष कांग्रेस का धरना प्रदर्शन। विद्युत अपूर्ति एवं बढ़े हुए भारी भरकम बिजली बिलों के विरोध में सौपा ज्ञापन - MPCG News

एनकेजे विद्युत मंडल सब स्टेशन के समक्ष कांग्रेस का धरना प्रदर्शन। विद्युत अपूर्ति एवं बढ़े हुए भारी भरकम बिजली बिलों के विरोध में सौपा ज्ञापन

लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी

एनकेजे विद्युत मंडल सब स्टेशन के समक्ष कांग्रेस का धरना प्रदर्शन।

*विद्युत अपूर्ति एवं बढ़े हुए भारी भरकम बिजली बिलों के विरोध में सौपा ज्ञापन*

कटनी- मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर ब्लॉक स्तरीय विद्युत विभाग की नाकामियों के ख़िलाफ़ ब्लॉक अध्यक्ष कमल पांडेय,आनंद पटेल,एवं ईश्वर बहरानी के सैयुक्त तत्वाधान में धरना प्रदर्शन किया।बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने धरने में जनता के बढ़े हुए बिजली बिल एवं बिजली आपूर्ति ना हो पाने पर रोष व्यक्त किया।धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ज़िला शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम खंपरिया ने बताया कि मप्र में जनता विद्युत की समस्या से हलाकान है,बढ़े हुए बिजली के बिलों से जनता त्रस्त है,विद्युत विभाग बिजली की पूर्ति कर पाने में असमर्थ है,कांग्रेस जनता के हर मूल मुद्दों पर उनके साथ खड़ी है।ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने बताया की प्रदेश में 15 माह की कमलनाथ सरकार ने 100 रुपए 100 यूनिट बिजली देने का कार्य किया था,बिजली निवारण हेल्पलाइन चालू की थी,आगामी समय में कांग्रेस सरकार बनने पर जनता को 100 यूनिट बिजली माफ़ एवं 200 यूनिट हाफ़ देने का कार्य कमलनाथ करेंगे,साथ ही किसानों को 5 हॉर्सपवार बिजली मुफ़्त मिलेगी।ब्लॉक अध्यक्ष कमल पांडेय ने बताया की ग्रामीण छत्रों के फ़ीडर से उपनगरीय छेत्रो को बिजली दी जा रही है,जिसकी वजह से बेवजह विद्युत कटौती होती है,और भारी भरकम बिल जनता को सौपे जा रहे है।ब्लॉक क्रमांक 1 के अध्यक्ष आनंद पटेल ने कहा कि जनता को भारी भरकम बिल देकर शिवराज सरकार उन्हें लूटने का कार्य कर रही है,मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली गोल रहती है।भाजपा राज में अधिकारी मस्त है जनता त्रस्त है।कार्यक्रम को ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष कारण सिंह चौहान,प्रदेश महासचिव प्रियदर्शन गौड़,माधवनगर मण्डल अध्यक्ष ईश्वर बहरानी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा,एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम् मिश्रा,व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रौनक़ खंडेलवाल,प्रशांत जयसवाल,सौम्या राँधेलिया,प्रदेश सचिव सुमन रजक,पार्षद विनीत जयसवाल,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष चोखेभाई,वरिष्ठ नेता संजय गोरा ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद मनोज गुप्ता ने किया।तत्पश्चात् सभी ने धरना स्थल पर उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारी महोदया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या का निराकरण करने की माँग की।व सुधार ना आने पर ज़िला स्तरीय विद्युत मण्डल के घेराव के चेतावनी दी।
इस दौरान मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह ठाकुर,राजेंद्र बघेल,शशांक गुप्ता,सचिन गर्ग,अजय खटिक,अभिषेक प्यासी,विनोद डेंग्रे,संदीप हाड़ा,प्रमोद कहार,प्रिंस वंशकर,आशीष पाली,कान्हा शुक्ला,राहुल होतवानी,ऋषभ मिश्रा,शुभम् अहीरवार,महद्र सिंह,चंदन सक्या,दिलदार ख़ान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related posts

कलेक्टर ने किया भारत निर्माण कोचिंग का औचक निरीक्षण*

MPCG NEWS

कैमोर सीमेंट वर्क्स द्वारा डीएवी एसीसी पब्लिक स्कूल और एसीसी हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गई स्वच्छांजलि

MPCG NEWS

महापौर ने नगर निगम में लोक अदालत का किया निरीक्षण नागरिकों को लोक अदालत में बकाया कर में छूट का लाभ दिलाने दिये निर्देश

MPCG NEWS

Leave a Comment