window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ईद उल अजहा पर्व:मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथ उठाकर मांगी अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ - MPCG News

ईद उल अजहा पर्व:मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथ उठाकर मांगी अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।

जिलेभर में मुस्लिम समाज द्वारा सोमवार को सुबह ईद उल अजहा यानी बकरीद का पर्व पूरे उल्लास से मनाया । पर्व को मनाने पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी। समाज के लोग जहां कुर्बानी के लिए मनपंसद जानवर खरीदने तो वही अन्य व्यवस्था जुटाने में लगे थे। मुस्लिम समुदाय के लोग रँगबिरंगे कपड़े पहनकर रायसेन के साँची रोड़ स्थित ईदगाह में बकरीद की विशेष नमाज सुबह 9 बजेमुफ़्ती सलमान ने अता कराई गई।इसके अलावा,दरगाह शरीफ वाली मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में सुबह तय समय अनुसार ईद की विशेष नमाज पढ़ीगई। इसके बाद नमाज के दौरान रायसेन जिले की खुशहाली अमन चैन एकता भाईचारे को कायम रखने अच्छी बारिश फसलों की बंपर पैदावार सभी की सलामती के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगी।इसके तत्पश्चात एक दूसरे के गले मिलकर ईद की दिली मुबारकबाद देकर घरों में बकरे आदि जानवरों की कुर्बानी देकर फर्ज अदा किया।परम्परा अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों को दी ईद उज अजहा की बधाई मुस्लिम समाज के लोगों को दी।इस मौके पर कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी विकाश कुमार शाहवाल एसडीओपी प्रतिभा शर्मा,एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे,एसडीएम पीसी शाक्य तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह कोतवाली टीआई संदीप चौरसिया विशेष रूप से मौजूद रहे।
शहर काजी ने दिया समाजजन को संदेश
रायसेन के शहर काजी जहीर उद्दीन, मौलाना हाफ़िज़ बिलाल खान मुफ़्ती सलमान ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद का पर्व मिलजुलकर मनाने की बात कही है। वही कहा है कि कुर्बानी के बाद जानवर के अनुपयोगी अंग को हर कही नहीं फेंके और नगर पालिका परिषद का डोर टू डोर वाहन आए तो उनमें ही डाले।शहर की स्वच्छता बनाए रखे।ताकि दूसरे किसी को परेशानी नहीं उठाना पड़े। ईद खुशियां लेकर आती है। शहर काजी जहीर उद्दीन ने कहा कि भारत वह देश हैं जहां हर धर्म के लोग एकता मिलनसारी से रहते हैं। यही वजह है कि हमारे देश की गंगा जमुना तहजीब की मिशाल दी जाती है।

Related posts

जिले में 23 से 25 जून तक पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक जिला चिकित्सालय में नगर पालिका अध्यक्ष ने किया राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

MPCG NEWS

कर्मचारी नहीं उठाते फोन बिजली उपभोक्ता परेशान बिजली आई नहीं ठीक होने का आ गया मैसेज

MPCG NEWS

नगर पालिका मंडीदीप लूपिन पार्क का कोना जो एक तरफ खेल मैदान को जाता है रास्ता

MPCG NEWS

Leave a Comment